Huma Qureshi बनीं प्रोड्यूसर, भाई साकिब सलीम के साथ लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस, जल्द करेंगी पहले प्रोजेक्ट का एलान

Huma Qureshi and Saqib Saleem. Photo- Instagram

मुंबई। Huma Qureshi Production House: बॉलीवुड में लगभग 13 साल बिता चुकीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी जगह और पहचान कायम की है। इन सालों में उन्होंने कई कायमाब और दिलचस्प फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाये। हुमा अपनी पीढ़ी की सक्षम अदाकाराओं में गिनी जाती हैं।

उनके भाई साकिब सलीम ने भी अभिनय में खुद को कई बार साबित किया है। अब दोनों भाई-बहन करियर में एक जम्प ले रहे हैं। हुमा ने साकिब के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसे नाम दिया है- सलीम सिबलिंग्स।

कल करेंगी पहले प्रोजेक्ट की घोषणा?

गुरुवार को हुमा और साकिब ने सोशल मीडिया के जरिए इस नई शुरुआत की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की। भाई साकिब के साथ अपनी यादों का एक वीडियो शेयर करते हुए हुमा ने लिखा-

हम मुंबई आए एक सूटकेस में सपनों का खजाना और दिल में दीवानगी की धुन लेकर। कोई रास्ता नहीं, कोई गारंटी नहीं… बस एक जिद्दी यकीन कि एक दिन हमें भी उन कहानियों को बताने का मौका मिलेगा, जिन्हें देखकर हम बड़े हुए।

यहभी पढ़ें: तेलंगाना में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाएंगे Ajay Devgn? सीएम रेवंत रेड्डी से दिल्ली में की मुलाकात, पेश किया प्रस्ताव

हुमा-साकिब ने आगे लिखा- ऐसी कहानिया, जो बड़े पर्दे के लिए बनी हों और किसी तरह साझा रिक्शों, तंग ऑडिशनों और उन रातों के बीच, जहां हमारे पास सिर्फ एक-दूसरे का भरोसा था, हमें अपनी आवाज मिली। एक ऐसी आवाज, जो तेज़, बेतरतीब, प्यार भरी और संघर्ष से भरी थी। आज वह आवाज हकीकत बन रही है।

कल, वह एक झलक बनेगी। सलीम सिबलिंग्स सिर्फ एक कंपनी नहीं है। यह हर उस बचपन के मासूम खेल का नाम है, हर उस दिल टूटने का जो एक दृश्य बना, हर उस डिनर टेबल की बहस का जो एक स्क्रिप्ट में बदला। यह सिनेमा के लिए हमारा प्रेम पत्र है, जहां से हम आए हैं और जहां हम अभी भी जाना चाहते हैं। हम घबराए हुए हैं। हम उत्साहित हैं। हम बेहद भावुक हैं।

और हम जानते हैं कि हम यह आप बिना नहीं कर सकते- आप, जिन्होंने हम पर भरोसा किया, हमारा उत्साह बढ़ाया, हमारे साथ हंसे, हमारे साथ लड़े, और सबसे ज्यादा… हमें बढ़ते हुए देखा। कुछ बहुत खास का पहला लुक कल रिलीज हो रहा है। कहीं बाहर- एक बहुत, बहुत बड़े पर्दे पर। अगर आप जानते हैं तो आप समझ गये और जानने के लिए… कल देखें।

हुमा कुरैशी का करियर

हुमा ने 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था। इसके बाद एक थी डायन, डेढ़ इश्किया, जॉली एलएलबी 2, बेल बॉटम, मोनिका ओ माइ डर्लिंग और तरला जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाये।

2021 में आई जैक स्नायडर की आर्मी ऑफ द डेड से उन्होंने हॉलीवुड डेब्यू किया। हुमा 11 जुलाई को रिलीज हो रही मालिक के एक स्पेशल गाने में नजर आएंगी। वहीं, जॉलीएलएलबी 3 में एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ रीयूनाइट होंगी।