राष्ट्रपति भवन में होगी Tanvi The Great की स्पेशल स्क्रीनिंग, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु देखेंगी अनुपम खेर की फिल्म

Tanvi The Great screening in Rashtrapati Bhawan. Photo- Instagram

मुंबई। Tanvi The Great: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के बाद अब अनुपम खेर की निर्देशकीय फिल्म तन्वी द ग्रेट की राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग होने जा रही है, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने स्टाफ के साथ फिल्म देखेंगी। यह स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसी) में आयोजित की जाएगी।

तन्वी द ग्रेट एक भावनात्मक और इंसानी जज्बे की कहानी है, जो प्रेरित करती है। कान, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और लंदन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा पाने के बाद फिल्म 18 जुलाई को देश और दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म को विभिन्न स्क्रीनिंग्स के दौरान काफी तारीफ ममिली है। पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी में हुई स्क्रीनिंग में 2500 कैडेट्स, सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों ने फिल्म देखी और तालियों से इसे सराहा।

यह भी पढ़ें: Tanvi The Great Trailer: ‘जो अलग है, वो कमतर नहीं’, एक जरूरी संदेश देती है अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’

राष्ट्रपति को फिल्म दिखाना सम्मान की बात

राष्ट्रपति भवन में स्क्रीनिंग को लेकर अनुपम खेर ने कहा, “हमारी फिल्म तन्वी द ग्रेट को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के समक्ष प्रस्तुत करना मेरे लिए गहरा सम्मान है। यह फिल्म ऑटिज़्म और भारतीय सेना पर केंद्रित है और इसे सशस्त्र बलों की कमांडर-इन-चीफ से बेहतर और कौन देख सकता है।

वो एक नेता के रूप में वे लचीलापन, अनुग्रह और अग्रणी नेतृत्व का प्रतीक हैं। हम सभी उत्सुकता से उनके फिल्म अनुभव की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

कई शानदार कलाकार फिल्म में आएंगे नजर

स्क्रीनिंग में फिल्म की लीडिंग लेडी नवोदित अभिनेत्री शुभांगी (तन्वी), करण टैकर, बमन ईरानी, सह-लेखक अंकुर और अभिषेक और फिल्म के तकनीकी सदस्य शामिल रहेंगे। इन कलाकारों के अलावा तन्वी द ग्रेट में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, नासर, खुद अनुपम खेर और इयान ग्लेन अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म में दो ऑस्कर विजेता भी हैं- संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी और साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर जापान की केइको नकहारा हैं। तन्वी द ग्रेट का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज़ ने NFDC के सहयोग से किया है।

वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी की AA फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।