KD The Devil के हिंदी टीजर लॉन्च में संजय दत्त ने ‘मराठी भाषा विवाद’ पर टाला सवाल, शिल्पा शेट्टी बोलीं- कॉन्ट्रोवर्सी को बढ़ावा नहीं देना

KD The Devil teaser out. Photo- Film Team

मुंबई। KD The Devil Teaser: मुंबई में पिछले दिनों मराठी भाषा की अनिवार्यता को लेकर काफी विवाद हुआ। सोशल मीडिया में कई वीडियो ऐसे आये, जिनमें मराठी भाषा ना बोलने को लेकर एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों के साथ हाथापाई करते देखा गया।

मामला काफी उछला और इसको लेकर एक बहस छिड़ गई, क्या किसी भाषा को लेकर दबाव बनाने के लिए मारपीट करना उचित है? क्या गैर मराठी भाषियों पर मुंबई में मराठी बोलने और सीखने के लिए दबाव बनाना (Marathi Language Row) ठीक है?

केडी- द डेविल के टीजर लॉन्च में मराठी भाषा विवाद पर सवाल

यह सवाल गुरुवार को मुंबई में कन्नड़ सिनेमा की फिल्म केडी- द डेविल के हिंदी टीजर लॉन्च इवेंट में भी उछला, जिसमें संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी मौजूद थे। दोनों कलाकार इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, संजय और शिल्पा ने इस सवाल का नजरअंदाज कर दिया।

इवेंट में रिपोर्टर ने पूछा कि क्या एक भाषा को लेकर जबरदस्ती करना ठीक है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? शिल्पा शेट्टी ने इस पर कहा कि इसके बारे में संजू बोलेंगे। संजय दत्त ने कहा कि पहले तो आप (रिपोर्टर) स्पष्ट करें कि आप क्या पूछना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: इस दिन आएगा 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म का प्रीक्वल, मोशन पोस्टर में दहाड़ते दिखे Rishab Shetty

शिल्पा रिपोर्टर को यह भी बोलती हैं कि आपका माइक बंद किया है। फिर आगे मराठी में कहती हैं कि मुझे मराठी आती है। मैं महाराष्ट्र की ही लड़की हूं। आज हम केडी के बारे में बात कर रहे हैं। अगर आप किसी और कंट्रोवर्सी में जाना चाहते हैं तो हम उसे बढ़ावा नहीं देंगे। यह पिक्चर मल्टीलिंगुअल है। इसे मराठी में भी डब कर सकते हैं।

हिंदी में भी रिलीज होगी KD The Devil

प्रेम निर्देशित केडी द डेविल 70-80 के दशक के बेंगलुरु में सेट गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं, जबकि रिशमा नानैया फीमेल लीड हैं। नोरा फतेही भी फिल्म में दिखेंगी। केडी द डेविल कन्नड़ के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी।