10 Years Of Baahubali: बाहुबली, भल्लाल देव, कटप्पा और शिवगामी देवी ने की पार्टी, नहीं दिखीं देवसेना और अवंतिका

Baahubali cast reunite on 10th anniversary. Photo- Instagram

मुंबई। बाहुबली- द बिगिनिंग तेलुगु सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म है, जिसका असर पूरे देश में देखा गया। 10 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई फिल्म ने दक्षिण की डब फिल्मों को लेकर चले आ रहे कई पूर्वाग्रहों को तोड़ा।

वहीं डब फिल्मों के बाजार को ऐसी रफ्तार दी कि इसके बाद साउथ सिनेमा के लगभग हर बड़े कलाकार की फिल्म पैन इंडिया, खासकर हिंदी में, रिलीज करने का चलन बन गया, जो आज भी जारी है।

प्रभास ने लिखा भावुक नोट

बाहुबली ने इससे जुड़े कलाकारों को पैन इंडिया पहचान दी। एसएस राजामौली के करियर की इस सबसे अहम फिल्म के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पूरी स्टार कास्ट और अन्य संबंधित लोग एक ही छत के नीचे आये, जिनकी तस्वीरें प्रभास ने शेयर की हैं।

इसके साथ प्रभास ने एक लम्बा नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि जो एक सपने की तरह शुरू हुआ था, वो उससे कहीं बड़ा साबित हुआ, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी। प्रभास ने फिल्म से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया।

रीयूनियन को लेकर उन्होंने लिखा कि यह 10 साल पुरानी यादों के सैलाब को अपने साथ लेकर आया। हमने हर उस बात को याद किया, जो सही हुई। उन्हें भी याद किया, जो गलत दिशा में जा सकती थीं, लेकिन गई नहीं। ये वो यादें हैं, जिन्होंने बाहुबली को वो बनाया, जो आज है। यह उत्सव सिर्फ हमारा नहीं, बल्कि उन सबका है, जिन्होंने बाहुबली को अपने दिल में जगह दी।

यह भी पढ़ें: 10 Years Of Baahubali: सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी प्रभास की फिल्म, इस बार कोई नहीं पूछेगा- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

अनुष्का और तमन्ना रहीं गैरहाजिर

तस्वीरों में प्रभास (अमेरेंद्र और महेंद्र बाहुबली), राणा दग्गुबटी (भल्लाल देव), पी सत्यराज (कटप्पा), राम्या कृष्णन (राजमाता शिवगामी देवी), नासर (बिज्जल देव) और एसएस राजामौली (निर्देशक) के अलावा उनके पिता और फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र, निर्माता शोबु यरलागड्डा, संगीतकार एमएम कीरावानी अन्य लोगों के साथ दिख रहे हैं।

हालांकि, कुछ फैंस ने देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी और अवंतिका यानी तमन्ना भाटिया की कमी महसूस की। कुछ फैंस ने लिखा भी कि काश दोनों वहां होतीं।