दिल्ली में आर्मी ऑफिसर्स के लिए हुई Tanvi The Great की स्पेशल स्क्रीनिंग, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया जरूरी फिल्म

Chief of the Army Staff General Upendra Dwivedi, Shubhangi and Anupam Kher at Tanvi The Great screening. Photo- Film PR

मुंबई। Tanvi The Great: यह बहुत कम होता है कि भारतीय सेना के सेना प्रमुख अपने अधिकारियों और उनके परिवारों को किसी फिल्म की सिफारिश करें। जल्द ही रिलीज होने वाली अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की विशेष स्क्रीनिंग में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने फिल्म की प्रशंसा की, क्योंकि यह वर्दी पहनने वालों के कोमल पक्ष को वास्तविकता के साथ पेश करती है।

हर छावनी में दिखाई जानी चाहिए Tanvi The Great

विशेष स्क्रीनिंग नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पीवीआर ईसीएक्स में आयोजित की गई थी, जिसमें सेना के अधिकारियों और उनके परिवारों ने फिल्म देखी। हॉल खचाखच भरा था और दर्शकों ने खेर और उनकी टीम को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

इस मौके पर जनरल द्विवेदी ने फिल्म को जरूरी बताते हुए कहा कि वह हमेशा से ‘सारांश’ के बाद से ही खेर की विभिन्न प्रकार के किरदार निभाने की अद्भुत क्षमता के प्रशंसक रहे हैं। नवोदित अभिनेत्री शुभांगी से भी जनरल बहुत प्रभावित हुए, जो ऑटिस्टिक लड़की तन्वी रैना के किरदार में हैं। तन्वी भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में होगी Tanvi The Great की स्पेशल स्क्रीनिंग, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु देखेंगी अनुपम खेर की फिल्म

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र दिवेदी के साथ अनुपम खेर। फोटो- फिल्म पीआर

इस भावुक कहानी में खेर ने ऑटिज्म जैसे संवेदनशील विषय को बहुत सहजता और संवेदनशीलता के साथ दर्शाया है। स्क्रीनिंग के दौरान सैन्य अधिकारी भावनाओं के उतार-चढ़ाव से गुजरते रहे। कभी हंसे तो कभी आंखें नन हो गईं।

जनरल द्विवेदी ने सिफारिश की कि ‘तन्वी द ग्रेट’ को हर छावनी में प्रदर्शित किया जाना चाहिए और यह वास्तव में एक जरूर देखने योग्य फिल्म है।

भावुक हुए अनुपम खेर ने फौज को समर्पित की फिल्म

भावुक हुए अनुपम खेर ने इस स्क्रीनिंग को अपने 40 साल के करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार बताया। तारीफों से अभिभूत अनुपम ने कहा- “यह फिल्म हमारी सेना को मेरा ट्रिब्यूट और सलाम है। यह फिल्म केवल कला से नहीं, बल्कि आत्मा से बनी है। मैंने इसे एक सैनिक की तरह बनाया, मेरे पास सारी सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन मैं बाधाओं के बावजूद फिल्म को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ सामने खड़ा रहा।

अनुपम खेर ने सेना प्रमुख को अपनी नई किताब “डिफरेंट बट नो लेस” भी भेंट की, जो फिल्म की पूरी यात्रा को समेटे हुए है।

18 जुलाई को रिलीज हो रही तन्वी दे ग्रेट अनुपम खेर की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। इसका निर्माण उन्होंने एनएफडीसी के साथ मिलकर किया है। फिल्म में शुभांगी और अनुपम खेर के साथ जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासर और इयान ग्लेन विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे।