Maalik Box Office Day 3: किसने लगाई ‘मालिक’ के खजाने में सेंध? ओपनिंग वीकेंड में धीमी रही रफ्तार

Rajkummar Rao film Maalik box office collection day 3. Photo- Instagram

मुंबई। Maalik Box Office Day 3: बॉलीवुड में कलाकारों की मौजूदा पीढ़ी में राजकुमार राव एक सक्षम अभिनेता के तौर पर देखे जाते हैं, जो किरदारों को उनके दायरे में विश्वसनीयता के साथ पर्दे पर उतारने की महारत रखते हैं। मालिक में राव ने पहली बार गैंगस्टर का लार्जर-दैन-लाइफ किरदार निभाया है।

उन्होंने फिल्म में जिस तरह इस किरदार को पेश किया, उसकी तारीफ हो रही है, मगर वो तारीफ बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में बदलती नहीं दिख रही। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की कमाई तो बढ़ी, मगर बढ़ने की रफ्तार अधिक नहीं रही, जिसके चलते मालिक के आगे के सफर को लेकर बहुत उम्मीद नहीं की सकती।

ओपनिंग वीकेंड में मिले 15 करोड़

निर्माताओं की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरी फिल्म ने 4.02 करोड़ की ओपनिंग ली, जबकि शनिवार को 5.45 करोड़ और रविवार को 5.55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ मालिक के ओपनिंग वीकेंड का नेट कलेक्शन 15.02 करोड़ रहा।

यह बहुत उत्साहवर्धक आंकड़ा नहीं है, क्योंकि राजकुमार राव की कई फिल्मों ने इससे पहले प्रदर्शन ओपनिंग वीकेंड में किया है। अगर, उनकी फिल्मों के टॉप-10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन देखें तो मालिक सातवें पायदान पर है, यानी राव की छह फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने ओपनिंग वीकेंड में बेहतर कमाई की। दिलचस्प बात यह है कि उनमें से कुछ औसत तो कुछ फ्लॉप रहीं।

दूर क्यों जाएं, राजकुमार की इसी साल रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा भूल चूक माफ ने ओपनिंग वीकेंड में 28.71 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि यह फिल्म रिलीज के दो हफ्ते बाद ही ओटीटी पर आ गई थी।

जाहिर है कि मालिक में राजकुमार को वो स्वीकार्यता नहीं मिली, जो इससे पहले उनके किरदारों को मिलती रह है। कंगना रनौत के साथ उनकी 2019 की फ्लॉप फिल्म जजमेंटल है क्या को भी 19 करोड़ की कमाई ओपनिंग वीकेंड में हुई थी। वहीं, तृप्ति डिमरी के साथ 2024 में आई विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने ओपनिंग वीकेंड में 19.17 करोड़ जमा कर लिये थे।

राजकुमार राव के टॉप-10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन:

  • स्त्री 2 (2024)- 204 करोड़
    • स्त्री (2018)- 31.26 करोड़
    • भूल चूक माफ (2025)- 28.71 करोड़
    • विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (2024)- 19.17 करोड़
    • जजमेंटल है क्या (2019)- 19 करोड़
    • मिस्टर एंड मिसेज माही (2024)- 17.12 करोड़
    • मालिक (2025)- 15.02 करोड़
    • रूही (2021)- 12.58 करोड़
    • श्रीकांत (2024)- 11.95 करोड़
    • एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2019)- 11.83 करोड़

    हॉलीवुड ने लगाई मालिक के खजाने में सेंध?

    मालिक के औसत से नीचे बॉक्स प्रदर्शन की वजह हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन और उससे पहले आई जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ को भी माना जा रहा है, जिनके लिए दर्शकों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। सुपरमैन ने ओपनिंग वीकेंड में करीब 25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जबकि जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने दूसरे वीकेंड में 17.25 करोड़ जमा किये हैं।

    हालांकि, हिंदी भाषा में इन फिल्मों के कलेक्शन कम रहे हैं। ऐसे में विशुद्ध हिंदी भाषियों के लिए बनाई गई मालिक के कलेक्शंस बेहतर क्यों नहीं हुए, सवाल यह भी है।

    पुलकित निर्देशित मालिक की कहानी 80 के दौर में इलाहाबाद शहर की पृष्ठभूमि में दिखाई गई है, जहां एक आम दिलेर लड़का शहर का मालिक बनने का ख्वाब देखता है और इसके लिए दबंगई का रास्ता चुनता है।