मुंबई। Superman VS Jurassic World Rebirth: भारत में हॉलीवुड फिल्मों का बाजार अब इतना आगे बढ़ चुका है कि हिंदी फिल्मों को भी कड़ी टक्कर मिल रही है। अगर, भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों की एक-दूसरे से तुलना करें तो इनमें कुछ को दर्शकों की तवज्जो ज्यादा मिलती है।
बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई सुपरमैन ने ओपनिंग वीकेंड में हिंदी फिल्मों से ज्यादा कमाई की, मगर जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के ओपनिंग वीकेंड से पीछे रह गई।
Superman को मिली 25 करोड़ की ओपनिंग
11 जुलाई को अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई सुपरमैन ने ओपनिंग वीकेंड में 26 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म को 7.25 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। वीकेंड के बाकी दिनों में फिल्म ने उछाल लिया, जिसके चलते शनिवार को 9.5 करोड़ और रविवार को 9.25 करोड़ जमा किये।
इससे पहले 4 जुलाई को रिलीज हुई जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने ओपनिंग वीकेंड में 39 करोड़ नेट कलेक्शन किया था। दोनों ही फ्रेंचाइजी फिल्में हैं। सुपरमैन जहां इस सुपरहीरो सीरीज का रीबूट वर्जन है, जिसे जेम्स गुन ने डायरेक्ट किया है और डेविड कॉरेन्स्वेट ने लीड रोल निभाया है।
वहीं, जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की अगली फिल्म है, जो जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन के पांच साल बाद की कहानी दिखाती है। फिल्म में स्कारलेट जोहानसन और महेर्शला अली ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
72 करोड़ पर जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ
रविवार (14 जुलाई) को सिनेमाघरों में 10 दिनों का सफर पूरा कर चुकी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने 74.50 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है और इस साल देश में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में यह दूसरे स्थान पर आ गई है। पहला स्थान टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग के नाम है, जिसने 110 करोड़ जमा किये थे।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की मौजूदा रफ्तार देखते हुए इसके 100 करोड़ के पड़ाव तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। सुपरमैन की रिलीज के बाद भारत में हॉलीवुड की टॉप-10 फिल्मों की लिस्ट में से कराटे किड लीजेंड्स बाहर हो गई है, जिसने लगभग 8.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें: Maalik Box Office Day 3: किसने लगाई ‘मालिक’ के खजाने में सेंध? ओपनिंग वीकेंड में धीमी रही रफ्तार
Top 10 Hollywood Movies of 2025
1- मिशन इम्पोसिबल- द डेड रेकनिंग- 110.21 करोड़
2- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 74.50 करोड़*
3- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस- 62.12 करोड़
4- एफ-1- 59.13 करोड़*
5- सुपरमैन- 25.50 करोड़*
6- हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन- 22.22 करोड़
7- थंडरबोल्ट्स- 19 करोड़
8- कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड- 18.45 करोड़
9- अ माइनक्राफ्ट मूवी- 17 करोड़
10- बेलेरीना- 11.30 करोड़
(*Still running in theatres)