मुंबई। The Revolutionaries: अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को अपनी आगामी वेब सीरीज ‘द रिवॉल्यूशनरीज़’ का पहला लुक जारी किया है, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायकों की कहानी को सामने लाता है, जिन्होंने सशस्त्र प्रतिरोध के जरिए ब्रिटिश राज को चुनौती दी।
निखिल आडवाणी निर्देशित और मोनिशा आडवाणी व मधु भोजवानी निर्मित सीरीज संजीव सान्याल की प्रसिद्ध किताब “रिवॉल्यूशनरीज: द अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वॉन इट्स फ्रीडम पर आधारित है। द रिवॉल्यूशनरीज 2026 में रिलीज होगी।
आजादी के मतवालों की कहानी The Revolutionaries
‘द रिवॉल्यूशनरीज’ उन युवा स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणादायक कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ सशस्त्र क्रांति को अनिवार्य माना। यह सीरीज सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, अरुबिंदो घोष, विनायक दामोदर सावरकर और भिखाजी कामा जैसे क्रांतिकारियों की वीरता, बलिदान और देश के प्रति उनके अटूट प्रेम को दर्शाती है।
यह उन गुमनाम नायकों की कहानियों को भी दिखाती है, जिनके योगदान को समय के साथ भुला दिया गया। यह सीरीज इतिहास को रिविजिट करने के साथ उन क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देती है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
यह भी पढ़ें: Special Ops Season 2 Delayed: हिम्मत सिंह को पहुंचने में लगेगा वक्त, ऐन मौके पर टली दूसरे सीजन की रिलीज डेट
अहम किरदारों में भुवन बाम और प्रतिभा रांटा
इस पीरियड ड्रामा में भुवन बाम, रोहित सराफ, प्रतिभा रांटा, गुरफतेह पीरजादा और जेसन शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज का निर्माण एमे एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है और इसे भव्य पैमाने पर फिल्माया जा रहा है।
मुंबई, अमृतसर, वाराणसी, देहरादून जैसे विभिन्न स्थानों पर शूटिंग चल रही है, जो कहानी को और प्रामाणिक बनाता है। निर्देशक निखिल आडवाणी, जिन्होंने पहले ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ और ‘मुंबई डायरीज’ जैसे एक्लेम्ड प्रोजेक्ट्स पर प्राइम वीडियो के साथ काम किया है, इस सीरीज को एक ‘समृद्ध और प्रबुद्ध अनुभव’ मानते हैं। उन्होंने कहा, “संजीव सान्याल की किताब ने हमें इन असाधारण युवा देशभक्तों की अनकही कहानियों को बताने का मजबूत आधार दिया है।”