Mandala Murders Trailer: क्या है मंडल का राज, जिसकी वजह से हो रहे मर्डर? वाणी कपूर की डेब्यू सीरीज का ट्रेलर आउट

Mandala Murders trailer out. Photo- Netflix

मुंबई। Mandala Murders Trailer: सिनेमा के बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी के पर्दे तक, इस समय माइथोलॉजिकल थ्रिलर्स का बोलबाला है। अब नेटफ्लिक्स पर वाइआरएफ एंटरटेनमेंट निर्मित माइथोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर ‘मंडल मर्डर्स- मोल चुकाना पड़ेगा’ आ रही है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया।

क्या है Mandala Murders की कहानी?

मंडल मर्डर्स की कहानी चरणदासपुर के विचित्र और रहस्यमयी शहर में सेट है, जहां के जंगल में एक प्राचीन यंत्र है, जिसमें अपने अंगूठे की आहुति देने से मनचाहा वरदान मिल जाता है। कस्बे में जब अजीबोगरीब ढंग से कत्ल होने लगते हैं तो गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी रिया थॉमस और दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह आते हैं।

हर मृतक का एक बॉडी पार्ट मिसिंग रहता है। सुरवीन चावला स्थानीय नेता के किरदार में हैं, जिसके नोडल ऑफिसर्स की मौत हुई है। पूछताछ में पता चलता है कि कत्लों का संबंध एक मंडल से है। अभी पांच मर्डर्स और होने वाले हैं। तफ्तीश में सामने आता है कि एक कल्ट है, जो किसी शक्ति को मानता है और कत्ल के पीछे वही है।

यह भी पढ़ें: OTT Releases (14-20 July): इस हफ्ते खत्म होगा ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का इंतजार, ‘कुबेर’ भी ओटीटी पर होगी रिलीज

मंडल मर्डर्स का निर्देशन गोपी पुथरन और मनन रावत ने किया है। गोपी कहते हैं, “शुरुआत से ही, मंडल मर्डर्स के साथ हमारा लक्ष्य एक ऐसी दुनिया बनाना था, जो अनदेखी हो, मगर जमीनी लेगी। जहां हर सच्चाई में कई परतें हों और हर जवाब नए सवालों को जन्म दे।”

उन्होंने आगे कहा, “तनाव को गढ़ना, प्रतीकवाद को बुनना और इस शानदार कास्ट को इसे उकेरते देखना बेहद संतोषजनक रहा है। नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी ने हमें इस इस कहानी को पर्दे पर लाने के लिए आवश्यक पैमाना और दृष्टिकोण प्रदान किया।”

निर्देशक मनन रावत ने कहा, “हर एपिसोड पहेली में एक नया हिस्सा जोड़ता है, जो आपकी सोच को चुनौती देता है। वाणी, वैभव और सुरवीन अपनी परफॉर्मेंस से रॉ इमोशंस और इंटेंसिटी लेकर आये हैं।”

यह भी पढें: The Revolutionaries: सशस्त्र क्रांति से अंग्रेजों की चूलें हिलाने वाले नायकों की कहानी द रिवॉल्यूशनरीज, प्राइम वीडियो ने जारी किया फर्स्ट लुक

क्या है स्टार कास्ट और रिलीज डेट?

इस सीरीज से वाणी कपूर वेब सीरीज डेब्यू कर रही हैं। वाणी के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर अहम भूमिकाओं में हैं। अन्य कलाकारों में सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी शामिलहैं। मंडल मर्डर्स 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।