Friday 18 July Releases: अकेले नहीं अहान पांडेय, बॉलीवुड से साउथ और हॉलीवुड तक रहेगा डेब्यूटेंट्स का बोलबाला

Movies releasing in cinemas this Friday. Photo- Instagram

मुंबई। Friday 18 July Releases: हर शुक्रवार नई फिल्में लेकर आता है। किसी को दर्शकों का दुलार मिलता है तो किसी दुत्कार। दर्शकों की प्रतिक्रिया के मायने तब बढ़ जाते हैं, जब फिल्म में कोई नया कलाकार हो।

इस शुक्रवार उम्मीदों के साथ कुछ और बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्में आ रही हैं, जिनके साथ दिलचस्प इत्तेफाक जुड़ा है। इन बॉलीवुड फिल्मों में न्यूकमर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कोई अभिनेता तो कोई डायरेक्टर और कोई निर्माता के रूप में नई पारी का आगाज कर रहा है। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।

बॉलीवुड फिल्में

सैयारा से अहान पांडेय का डेब्यू

यशराज फिल्म्स निर्मित और मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म में नये चेहरे अहान पांडेय और अनीत पड्डा लीड रोल्स में नजर आएंगे। अहान की यह डेब्यू फिल्म है, जबकि अनीत की फीमेल लीड में पहली फिल्म है। सैयारा रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म की शुरुआती रिपोर्ट्स अच्छी हैं और माना जा रहा है कि यह बड़ी ओपनिंग लेगी।

यह भी पढ़ें: Saiyaara Advance Booking: क्यों अमन देवगन और जुनैद खान को पीछे छोड़ सकते हैं अहान पांडेय? पढ़ें ये रिपोर्ट

तन्वी द ग्रेट से शुभांगी ने किया डेब्यू

इस फिल्म का निर्देशन अनुपम खेर ने किया है। बतौर एक्टर 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके अनुपम की निर्देशक के तौर पर दूसरी फिल्म है। इस फिल्म से नवोदित एक्ट्रेस शुभांगी दत्त डेब्यू कर रही हैं, जो अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल की छात्रा रही हैं।

शुभांगी की पहली फिल्म है और डेब्यू फिल्म में ही उन्होंने मुश्किल किरदार निभाया है, जो एक न्यूरोडायवर्जेंट लड़की तन्वी का है। तन्वी फौज में जाना चाहती है। फिल्म उसकी आकांक्षाओं और संघर्ष को दिखाती है। इस फिल्म में कई वेटरन कलाकार शुभांगी के साथ नजर आएंगे, जिनमें खुद अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, नासर, अरविंद स्वामी और पल्लवी जोशी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Tanvi The Great: प्रेसीडेंट के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने देखी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, बच्चों तक फिल्म पहुंचाएगी दिल्ली सरकार

निकिता रॉय से कुश सिन्हा का डेब्यू

इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा बतौर निर्देशक पारी शुरू कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले 2017 में उन्होंने काजल अग्रवार और अपारशक्ति खुराना के साथ शॉर्ट फिल्म खून में है बनाई थी, मगर कुश की यह पहली फीचर फिल्म है। परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदारों में हैं।

साउथ फिल्में

दिलचस्प पहलू यह है कि डेब्यू करने का सिलसिला बॉलीवुड से साउथ तक पहुंच गया है, जहां इस शुक्रवार एक नया सितारा मिलेगा।

जूनियर से कीर्ति रेड्डी का डेब्यू

कन्नड़ और तेलुगु में बनाई गई फिल्म जूनियर से कीर्ति रेड्डी बतौर अभिनेता पारी शुरू कर रहे हैं। राधा कृष्ण ने फिल्म का निर्देशन किया है। जूनियर में श्रीलीला फीमेल लीड हैं, जबकि जिनिलिया देशमुख एक अहम किरदार में दिखेंगी। कीर्ति, कर्नाटक के पॉलिटिशियन जी जनार्दन रेड्डी के बेटे हैं।

18 जुलाई को रिलीज हुईं अन्य साउथ मूवीज

  • बन बटर जाम/Bun Butter Jam (तमिल)
  • कोठापल्लीलो ओकापुड्डु/Kothapallilo Okappudu (तेलुगु)
  • एक्का/Ekka (कन्नड़)
  • फ्लास्क/Flask (मलयालम)
  • गेवी/Gevi (तमिल)
  • पुलिस वारी हेच्छारिका/Police Vari Heccharika (तेलुगु)
  • जेनमा नटचथीरम/Raveendra Nee Evide (तमिल)
  • अपूर्व पुथरनमान/Apoorva Puthranmaar (मलयालम)
  • रवींद्र नी एविडे/Raveendra Nee Evide (मलयालम)

मलयालम फिल्म जानकी वी वर्सेज केरल स्टेट 17 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इस कोर्ट रूम ड्रामा में सुरेश गोपी और अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिकाओं में हैं।

हॉलीवुड फिल्में

स्मर्फ्स (Smurfs) से रिहाना बनीं प्रोड्यूसर

यह म्यूजिकल फैंटेसी एनिमेशन फिल्म है, जिसमें मशहूर सिंगर रिहाना स्मर्फेट की आवाज बनी हैं। जब पापा स्मर्फ का अपहरण हो जाता है, स्मर्फेट जादुई इलाकों के माध्यम से एक साहसी बचाव मिशन का नेतृत्व करती है, और इस दौरान खुद को खोजती है। क्रिस मिलर ने इसका निर्देशन किया है। रिहाना ने इस फिल्म का सह-निर्माण भी किया है। निर्माता के तौर पर उनकी यह पहली फिल्म है।

I Know What You Did Last Summer

यह हॉलीवुड की चर्चित फ्रेंचाइजी का सीक्वल है, जो कई साल बाद आ रहा है। इसकी कहानी पहली दो फिल्मों के 28 साल बाद के कालखंड में दिखाई गई है। जेनिफर केटिन रॉबिन्सन ने इसका निर्देशन किया है। नब्बे के दौर में जिन्होंने आइ नो व्हाट यू डिड लास्ट समर देखी थी, उनके लिए यह फिल्म नॉस्टैलजिक वैल्यू लेकर आ रही है।

इन फिल्मों के अलावा पहले से चल रही फिल्मों में मेट्रो इन दिनों, मालिक, सितारे जमीन पर, सुपरमैन और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ शामिल हैं, जो अभी भी दर्शक खींच रही हैं।