मुंबई। Son Of Sardaar 2 Postponed: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस के साथ इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। जिसे देखो वही सैयारा की बात कर रहा है। फिल्म के पहले दिन की कमाई (21.25 करोड़) ने बड़े-बड़े धुरंधरों के होश उड़ा दिये हैं कि कैसे एक मामूली फिल्म इतनी कमाई कर सकती है।
फिल्म में ना कोई सुपरस्टार है, ना कोई ओपर द टॉप प्रमोशन, फिर भी लोग फिल्म देखने जा रहे हैं। इन चर्चाओं के बीच बॉलीवुड के भरोसेमंद स्टार अजय देवगन ने कदम पीछे खींच लिये हैं। सैयारा के तूफान से बचने के लिए उन्होंने अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज स्थगित कर दी है।
फिल्म का अजय कर रहे ताबड़तोड़ प्रमोशन
अजय की यह कॉमेडी एक्शन फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अजय साथी कलाकारों के साथ जमकर प्रमोशन में जुटे हैं। दबाकर इंटरव्यूज दे रहे हैं। पैपराजी उन्हें और हीरोइन मृणाल ठाकुर को यहां-वहां कैमरों में कैद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Day 1: आखिरकार ‘सैयारा’ ने रच दिया इतिहास, किसी स्टार किड की 25 सालों में सबसे बड़ी ओपनिंग

गानों पर रील बनाई जा रही हैं। मगर, यह सब सैयारा की रिलीज से पहले तक था। अजय को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि अहान पांडेय और अनीत पड्डा जैसे दो न्यूकमर्स मिलकर तूफान खड़ा कर देंगे। लिहाजा, सैयारा को उन्होंने थ्रेट ही नहीं माना और जब थ्रेट नहीं तो स्ट्रैटजी नहीं। बस यहीं देवगन साहब चूक गये।
हालांकि, सैयारा की पहले दिन की कमाई और दूसरे दिन ट्रेंड देखने के बाद अजय की समझ में आ गया कि आगे बढ़ने में ही भलाई है। अजय और सह-निर्माता जिओ स्टूडियोज ने फिल्म की रिलीज एक हफ्ता आगे खिसका दी है। सन ऑफ सरदार 2 अब पहली अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।

अजय का यह फैसला समझदारी भरा है, क्योंकि अगर 25 जुलाई को फिल्म रिलीज करते और खुदा ना खास्ता फिल्म की ओपनिंग खराब रहती तो दाग अजय के स्टारडम पर लगता और एक फ्रेंचाइजी की बदनामी होती। वैसे भी अजय इस साल रेड 2 जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं तो क्यों रिस्क लेना।
सन ऑफ सरदार 2 में अजय के साथ मृणाल ठाकुर फीमेल लीड हैं, जबकि रवि किशन, दिवंगत मुकुल देव, विंदु दारा सिंह समेत कई चर्चित कलाकार अहम किरदारों में हैं।