Saiyaara Box Office Day 2: शनिवार को बढ़ी ‘सैयारा’ की चमक, अहान-अनीत की फिल्म ने की धुआंधार कमाई

saiyaara box office collection day 2. Photo- Instagram

मुंबई। Saiyaara Box Office Day 2: बेहतरीन ओपनिंग लेने के बाद मोहित सूरी निर्देशित सैयारा का खुमार दूसरे दिन भी लोगों पर छाया रहा और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। डेब्यूटेंट अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फिल्म कामयाबी की नई दास्तां बॉक्स ऑफिस पर लिख रही है। बहुत समय बाद किसी न्यूकमर की फिल्म के लोगों में इतनी दिलचस्पी देखी जा रही है।

दो दिनों में 45 करोड़ की कमाई

निर्माताओं की ओर से जारी अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक सैयारा ने शुक्रवार को 22 करोड़ का कलेक्शन किया है। पहले यह आंकड़ा 21.25 करोड़ बताया गया था, मगर बाद में दर्शकों को एडजस्ट करने के लिए कुछ और शोज जोड़ गये थे।

शानदार ओपनिंग के बाद शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में तेजी आई और दूसरे दिन 26.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद सैयारा का दो दिनों का नेट कलेक्शन 48.25 करोड़ हो गया है। रविवार को फिल्म की रफ्तार जारी है और बड़े कलेक्शन की ओर बढ़ रही है।

शहरी इलाकों में फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। सैकनिल्क के अनुसार, शनिवार को सबसे ज्यादा ऑक्युपेंसी 65 फीसदी बेंगलुरु में रही है। इसके बाद जयपुर, चेन्नई, लखनऊ, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता और मुंबई में रही।

सैयारा के दो दिनों के प्रदर्शन से जाहिर है कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 75 करोड़ के पड़ाव को पार कर जाएगी। सैयारा ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के कलेक्शंस को पीछे छोड़ दिया है। इनमें राजकुमार राव की मालिक, काजोल की मां, शाहिद कपूर की देवा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Saiyaara का तूफान देख अजय देवगन ने भेजा SOS मैसेज, अब 25 जुलाई को नहीं आएगी ‘Son Of Sardaar 2’

दो दिनों की कमाई में सितारे जमीन पर और रेड 2 से आगे

अगर, सिर्फ दो दिनों के कलेक्शन की बात करें तो आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के बाद सैयारा को लेकर इतनी उत्सुकता देखी जा रही है। हालांकि, सैयारा की रफ्तार कहीं बेहतर है। सितारे जमीन पर ने दो दिनों में 30.60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इससे पहले अजय देवगन की रेड 2 ने दो दिनों में 32.76 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।

सोशल मीडिया में सैयारा की चर्चा

सोशल मीडिया में भी लोग सैयारा के बारे में जमकर लिख रहे हैं। रिलीज से पहले जो लोग इसकी सफलता को लेकर सशंकित थे, रिलीज के बाद वो अब पाला बदल रहे हैं।

सैयारा की इस कामयाबी की कल्पना किसी ने नहीं की थी। खासकर, न्यूकमर्स की वजह से फिल्म को लेकर भरोसा नहीं था, मगर ट्रेलर आने के बाद सैयारा के पक्ष में माहौल बनने लगा, जिसका असर एडवांस बुकिंग में दिखा। फिल्म ने पहले दिन के लिए लगभग 10 करोड़ के टिकटों की अग्रिम बिक्री कर ली थी।

सैयारा ने निर्देशक मोहित सूरी के करियर को भी पटरी पर ला दिया है, जो पिछले कुछ सालों से कामयाबी के लिए संघर्ष कर रहे थे। साथ ही अहान और अनीत के रूप में दो नये सितारे इंडस्ट्री को दिये हैं।