साउथ पहुंची Saiyaara की शोहरत! अहान पांडेय और अनीत पड्डा से इम्प्रेस हुए तेलुगु स्टार महेश बाबू

Mahesh Babu praises Saiyaara. Photo- Instagram

मुंबई। Mahesh Babu On Saiyaara: सैयारा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री तक में हलचल मचा दी है। रिलीज से पहले संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में लिखा था, अब रिलीज के बाद तेलुगु स्टार महेश बाबू ने फिल्म और डेब्यूटेंट कलाकारों की तारीफ की है।

महेश बाबू ने एक्स पर लिखी पोस्ट

रविवार को महेश ने एक्स पर लिखा- सैयारा टीम, आपको सलाम। ईमानदार कथ्य, शानदार अभिनय और उच्च स्तरीय निर्माण के साथ क्या खूबसूरत फिल्म बनाई है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा को ढेर सारा प्यार, जिन्होंने अपने किरदारों को सहजता के साथ निभाया।

इस फिल्म को वो सारा प्यार मिलना चाहिए, जो इसे मिल रहा है। महेश की पोस्ट पर निर्देशक मोहित सूरी ने प्रतिक्रिया देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है।

यह भी पढ़े: Saiyaara Review: ‘आशिकी 3’ का इंतजार ‘सैयारा’ पर हुआ खत्म, ‘तन्हा तारे’ की कहानी से इंडस्ट्री को मिले दो सितारे

संदीप रेड्डी वांगा ने की थी तारीफ

इससे पहले एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की रिलीज से पहले ही एक पोस्ट लिखकर इसकी खूब तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था- “एक हिंदी हार्टलैंड लव स्टोरी को पूरी तरह रोमांस और ड्रामा पर फोकस करते देखना शानदार है।

पहले दिन ही यह फिल्म देखने का इंतजार है। डेब्यू कर रहे कलाकारों को ढेर सारी शुभकामनाएं। ये पूरी तरह मोहित सूरी का जादू है।”

बॉलीवुड में भी फिल्म की खूब तारीफ और बातें हो रही हैं। आलिया भट्ट ने भी एक नोट लिखकर न्यूकमर्स अहान और अनीत की प्रशंसा की, वहीं मोहित सूरी को बधाई दी।

यह भी पढ़ें: ‘फिल्म नहीं, एहसास है’, Saiyaara देख भावुक आलिया भट्ट ने अहान-अनीत का बताया भावी सितारा

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को ज्यादातर क्रिटिक्स ने सराहा है और नवोदित कलाकारों की तारीफ की है। कई क्रिटिक्स ने तो उन्हें भविष्य का सुपर सितारा करार दिया है।

सैयारा दो दिनों के भीतर करीब 45 करोड़ नेट कलेक्शन कर चुकी है और रविवार को भी बड़े कलेक्शन की उम्मीद है। सैयारा, किसी डेब्यूटेंट की सबसे बड़ी सफलताओं में शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Day 2: शनिवार को बढ़ी ‘सैयारा’ की चमक, अहान-अनीत की फिल्म ने की धुआंधार कमाई