Saiyaara Box Office Day 4: सोमवार को ‘सैयारा’ ने मचाई तबाही, चार दिनों में 100 करोड़ के पार पहुंची अहान-अनीत की फिल्म

Ahaan Panday and Aneet Padda film Saiyaara box office collection. Photo- Instagram
Highlights

* पहले सोमवार को ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा कमाई 
* 100 करोड़ पार करने वाली पहली लव स्टोरी बनी सैयारा 
* छावा के बाद साल की दूसरी सबसे तेज 100 करोड़ फिल्म

मुंबई। Saiyaara Box Office Day 4: सैयारा ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया। वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने जोरदार कमाई की और ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। सैयारा का यह रफ्तार अद्भुत है और हाल के दिनों में ऐसा कम ही होते हुए देखा गया है।

छावा को छोड़कर कोई भी फिल्म सैयारा के सामने ठहरती नजर नहीं आ रही। फिल्म ने सोमवार का कलेक्शन मिलाकर 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को भी सैयारा ने चार दिनों के कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

सोमवार को 24 करोड़ का नेट कलेक्शन

रविवार की कमाई देखने के बाद सैयारा से उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार को भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा सकती है और वैसा ही हुआ। अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, सैयारा ने पहले सोमवार को लगभग 24.25 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है, जिसके साथ इसका 4 दिनों का नेट कलेक्शन 108.75 करोड़ हो गया है।

यह भी पढ़ें: Saiyaara Craze: रुक नहीं रहा तारीफों का सिलसिला, बॉलीवुड दिग्गजों से लेकर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स हुए मुरीद

  • इस कलेक्शन के साथ सैयारा इस साल की दूसरी सबसे तेज फिल्म बन गई है। छावा इससे आगे है, जिसने 100 करोड़ का पड़ाव 3 दिनों में हासिल कर लिया था।
  • सैयारा ने अक्षय की हाउसफुल 5 से बेहतर ट्रेंड किया है, जिसने चार दिनों में 104.98 करोड़ जमा किये थे।
  • साल की तीसरी सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली अजय देवगन की रेड 2 और पांचवी हाइएस्ट ग्रॉसर आमिर खान की सितारे जमीन पर ने 9 दिनों में 100 करोड़ का पड़ाव पार किया था।
  • सैयारा हिंदी सिनेमा के इतिहास में 100 करोड़ पार करने वाली पहली लव स्टोरी है, वो भी न्यूकमर्स के साथ। किसी डेब्यूटेंट की फिल्म के लिए यह सबसे बड़ा कलेक्शन है।
  • अगर फिल्म की यह रफ्तार बनी रहती है तो पहले हफ्ते में 2025 की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो जाएगी।

18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने 22 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार को 26.25 करोड़ और रविवार को 35.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 84 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था।

जिन फिल्मों ने 4 दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन किया, वो इस प्रकार हैं-

  • चेन्नई एक्सप्रेस (शाह रुख खान)
  • डंकी (शाह रुख खान)
  • भारत (सलमान खान)
  • गोलमाल अगेन (अजय देवगन)
  • फाइटर (ऋतिक रोशन)
  • हाउसफुल 5 (अक्षय कुमार)
  • पीके (आमिर खान)
  • पद्मावत (शाहिद कपूर, रणवीर सिंह)
  • कल्कि 2898 एडी (प्रभास, अमिताभ बच्चन)
  • कृष 3 (ऋतिक रोशन)

आमिर, अक्षय, अजय, सलमान को दिखाया ठेंगा

सैयारा ने फ्लॉप्स की मार झेल रहे हिंदी सिनेमा को एक नई राह दिखाई है और फिल्ममेकर्स का भरोसा कंटेंट में मजबूत किया है। साथ ही स्टार पॉवर में डिपेंड रहने वाले सिनेमा को रास्ता दिखाया है।

इस साल अब तक सलमान खान (सिकंदर), आमिर खान (सितारे जमीन पर), अक्षय कुमार (स्काय फोर्स, केसरी चैप्टर 2, हाउसफुल 5), अजय देवगन (रेड 2) जैसे सितारों की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, मगर किसी भी फिल्म ने सैयारा जैसा क्रेज दर्शकों के बीच पैदा नहीं किया।

यशराज फिल्म्स निर्मित सैयारा का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिनके अपने करियर की यह सबसे बड़ी सफलता है।

स्टार किड्स को भारी अंतर से छोड़ा पीछे

अहान पांडेय, अपने समसामयिक स्टार किड्स की लीग में बहुत आगे निकल चुके हैं। इस साल अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने आजाद से डेब्यू किया। अजय देवगन के फिल्म में कैमियो करने के बावजूद आजाद बुरी तरह फ्लॉप रही।

आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म लवयापा इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई, मगर दर्शकों ने उसकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखा। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां नेटफ्लिक्स पर आई, मगर इस फिल्म को बुरी तरह क्रिटिसाइज किया गया।

सैयारा के सामने दूसरे हफ्ते में भी पूरा मैदान खाली है, क्योंकि अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 अब पहली अगस्त को रिलीज होगी। 25 जुलाई को इसके सामने बस हॉलीवुड फिल्म फैंटास्टिक फोर ही होगी।