Friday 25th July Releases: ‘सैयारा’ के तूफान के बीच इस हफ्ते रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में, क्या फैंटास्टिक फोर बनेगी चुनौती?

Bollywood, South and Hollywood movies releasing this Friday. Photo- Instagram

मुंबई। Friday 25th July Releases: बॉक्स ऑफिस पर इस समय सैयारा की धूम मची हुई है। फिल्म ने सारे कयातों को धता बताते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। रिलीज के पहले हफ्ते में ही अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने बड़ा कलेक्शन कर लिया है।

सैयारा इस साल की सरप्राइज फिल्मों में से है, जिन्होंने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ट्रेड पंडितों को हैरान किया है। सैयारा इस समय बिना किसी डर और चुनौती के आगे बढ़ रही है। 25 जुलाई को अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 रिलीज होने वाली थी, मगर वो अब एक अगस्त को आएगी।

ऐसे में सैयारा के सामने दूसरे हफ्ते में कोई बड़ी चुनौती नहीं है। अलबत्ता, साउथ की कुछ फिल्में और हॉलीवुड फिल्म फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स रिलीज हो रही हैं। इनमें हॉलीवुड फिल्म ही ऐसी है, जो बॉक्स ऑफिस पर सैयारा को चैलेंज कर सकती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट:

हिंदी फिल्म

सो लॉन्ग वेली (So Long Valley)

25 जुलाई को हिंदी फिल्म सो लॉन्ग वेली रिलीज होगी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर मुख्य भूमिकाओं में हैं। मान सिंह निर्देशित यह स्माल बजट फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 Trailer 2: जिंदगी में बुरी तरह फंसा हुआ है जस्सी, एक नहीं तीन चुनौतियां हैं सामने, मजेदार है दूजा ट्रेलर

साउथ फिल्में

हरिहर वीर मल्लु

पवन कल्याण स्टारर हरिहर वीर मल्लु पीरियड एक्शन तेलुगु फिल्म है। कृष जगरलामुडी ने किया है। मुगलों के दौर में स्थापित इस फिल्म की कहानी बागी वीर मल्लु के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुगलों से कोहिनूर हीरो चुराने की कोशिश करता है। बॉबी देओल औरंगजेब के किरदार में हैं। निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही अहम भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter-1 BTS: कैसे बनी कांतारा चैप्टर-1? ऋषभ शेट्टी ने दिखाई झलक, मेहनत को करेंगे सलाम

महावतार नरसिम्हा

महावतार होम्बेल फिल्म्स के एनिमेशन फिल्मों के महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। इसमें भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म 2डी और 3डी फॉर्मेट्स में रिलीज होगी।

थलाइवन थलाइवी

यह तमिल रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। विजय सेतुपति और नित्या मेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मारीसन

यह तमिल कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें फहद फासिल और वडीवेलु लीड रोल में हैं।

हॉलीवुड फिल्म

फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स (Fantastic Four First Steps)

यह मारवल की फैंटास्टिक फोर फिल्म का रीबूट है, जिसमें पेड्रो पास्कल, वनेसा किर्बी, एबॉन मॉस बकरक, जोसेफ क्विन, जूलिया गारनर प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। राल्फ इनेसन गैलेक्टस के किरदार में हैं।