मुंबई। Mohit Suri Thanks Sandeep Reddy Vanga: मोहित सूरी निर्देशित सैयारा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्मों में कामयाबी की अलग ही दास्तान लिखी है। मोहित की सैयारा आइकॉनिक फिल्म तो नहीं है, मगर इसमें कुछ ऐसा है कि दर्शकों के साथ दिल जोड़ लिया है।
नजीता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रूप में सामने आ रहा है। फिल्म हर दिन नया पड़ाव पार कर रही है। रिलीज के छह दिनों में यह 150 करोड़ का पड़ाव पार कर चुकी है और अभी थमने का नाम नहीं ले रही।
सैयारा के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, मगर कुछ ही ऐसे हैं, जिन्होंने रिलीज से पहले ही फिल्म के सपोर्ट में खुलकर अपनी बात रखी। इनमें से एक एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा हैं, जिन्होंने ट्रेलर आने के बाद फिल्म की तारीफ की।
मोहित सूरी ने संदीप को सहा शुक्रिया
अब मोहित ने सोशल मीडिया के जरिए संदीप का शुक्रिया कहा है। मोहित ने लिखा- संदीप, सैयारा को खुलकर सपोर्ट करने और अपना यकीन जताने वाले पहले व्यक्ति होने के लिए आपका शुक्रिया। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। एक ऐसे फिल्ममेकर ने तारीफ की, जिसकी कला की मैं खुद तारीफ करता हूं।
आप अपनी कहानियों में जो रॉ इमोशन, निडरता और गहराई लेकर आते हो, मैंने हमेशा उसका सम्मान किया है। यह मुझे याद दिलाता है कि हम जो करते हैं, वो लोगों से जुड़ने के लिए करते हैं। आप जैसे कहानीकारों के साथ इस रास्ते पर चलने के लिए आभारी हूं। सिनेमा को और शक्ति मिले। आपका हमेशा फैन रहूंगा।
यह भी पढ़ेंं: Saiyaara Box Office Day 6: बुधवार को 150 करोड़ के पार ‘सैयारा’, अब निशाने पर आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’

मोहित की यह पोस्ट उस स्वीकृति के बाद आई है, जो उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में की थी। मोहित ने कहा था कि संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल उन्हें बहुत पसंद है। उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो उस वक्त फिल्म के सपोर्ट में खुलकर नहीं आए। इसके लिए वो संदीप से माफी चाहते हैं।
एनिमल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। खासकर, रणबीर कपूर के किरदार को लेकर, मगर संदीप ने अपनी फिल्म को डटकर सपोर्ट किया और हर आलोचना करने वाले को कड़क जवाब दिया था।
संदीप ने किया था फिल्म को प्रमोट
सैयारा से यशराज फिल्म्स ने अहान पांडेय को लॉन्च किया है। फिल्म में अनीत पड्डा ने फीमेल लीड रोल निभाया है। 9 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर शेयर करके संदीप ने लिखा था- हिंदी हार्टलैंड की एक लव स्टोरी देख रहा हूं, जो पूरी तरह रोमांस और ड्रामा पर टिकी है।
पहले ही दिन फिल्म देखने का इंतजार है। डेब्यूटेंट्स को बहुत बधाई। यह पूरी तरह मोहित सूरी का जादू है।

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये थे और फिल्म ने छह दिनों में ही इस साल की पांचवीं हाइएस्ट ग्रॉसर की पोजिशन पर कब्जा कर दिया है।