कल्याण के अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के साथ अभद्रता पर भड़कीं Janhvi Kapoor, लिखा- इस आदमी को जेल में होना चाहिए!

Janhvi Kapoor reacts on Kalyan assault video. Photo- Instagram

मुंबई। Janhvi Kapoor Kalyan Video: पिछले कुछ वक्त से मुंबई और आसपास के इलाकों से बेहद परेशान करने वाले वीडियोज आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि मुंबई में लोगों का धैर्य खत्म हो रहा है। खासकर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मराठी भाषा को मुद्दा बनाने के बाद से ऐसे मामलों में तेजी आई है।

कुछ मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि झगड़े की वजह चाहे जो हो, मगर अंतत: इसे मराठी बनाम हिंदी या अन्य भाषा बना दिया जाता है। स्थानीय नेता बड़ी सफाई और चतुराई से इस काम को अंजाम देते हैं, ताकि तस्वीर वही दिखे, जैसी वो दिखाना चाहते हैं।

बहरहाल, अब एक नया वीडियो पुणे के कल्याण से आया है, जिसमें एक व्यक्ति क्लिनिक की रिसेप्शनिस्ट को बालों से घसीटता दिख रहा है। इस वीडियो पर कई लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है।

जाह्नवी कपूर ने इंस्टा स्टोरी में की निंदा

मारपीट के इस वीडियो ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को भी उद्वेलित कर दिया और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया। जाह्नवी ने लिखा- ”इस आदमी को जेल में होना चाहिए। ऐसे व्यवहार को ठीक कैसे माना जा सकता है?”

यह भी पढ़ें: बधाई हो! सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी बने पैरेंट्स, नन्ही परी का किया स्वागत, बधाइयों का तांता

जाह्नवी आगे लिखती हैं- ”उसे ऐसा क्यों लगता है कि वो किसी पर भी इस तरह हाथ उठा सकता है? यह किस तरह की परवरिश है, जिससे आपको इस तरह का व्यवहार बिना किसी पछतावे के सही लगता है? आपका जहन में सब भरा हुआ है, यह जानते हुए सांस कैसे लेते हो?

शर्मनाक है। और हम पर भी शर्म है कि इस तरह के बर्ताव की भरसक निंदा नहीं करते इसे कुछ भी माफ नहीं कर सकता।”

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्याण के मामले में पुलिस ने एक्शन ले लिया है और इसमें एक नया मोड़ भी आया है। इसी केस से जुड़े नये वीडियो में दिखाया गया है कि रिसेप्शनिस्ट ने पहले व्यक्ति के साथ आई रिश्तेदार को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद आवेश में व्यक्ति ने हमला किया।

इस मामले में भी राजनीति गरमा रही है और स्थानीय नेताओं ने इसे मराठी बनाम गैर-मराठी बनाते हुए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी बनाम मराठी के मुद्दे पर खामोश रहीं जाह्नवी

इस वीडियो को देखकर जाह्नवी कपूर का यूं रोष जताना एकदम जायज है। हालांकि, उनकी संवेदना उस वक्त नहीं जागी, जब गैर-मराठियों के खिलाफ हिंसा के तमाम वीडियोज सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहे थे और देशभर में चर्चा का विषय बने। फिर भी उन्हें उम्मीद रहती है कि उनकी हिंदी फिल्में हिंदी बेल्ट में खूब देखी जाएं और हिट हों।

जाह्नवी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी और वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमार में नजर आएंगी।