Saiyaara Box Office Day 7: धुआंधार रहा सैयारा का पहला हफ्ता, सात दिनों में बनी साल की चौथी हाइएस्ट ग्रॉसर

Saiyaara box office collection day 7. Photo- Instagram

मुंबई। Saiyaara Box Office Day 7: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने सिनेमाघरों में रिलीज का एक हफ्ता पूरा कर लिया है। इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है और साल की टॉप 5 ग्रॉसर्स में शामिल हो गई है।

फाइनल आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने 19.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद इस सात दिनों का कलेक्शन 175.50 करोड़ हो गया है।

इस साल ओपनिंग वीक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सैयारा दूसरे स्थान पर आ गई है।

  • छावा- 225.28
  • सैयारा- 175.25 करोड़
  • हाउसफुल 5- 133.58 करोड़
  • रेड 2- 93.56 करोड़
  • सितारे जमीन पर- 88.46 करोड़

2025 की चौथी हाइएस्ट ग्रॉसर सैयारा

अगर, ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो सैयारा ओपनिंग वीक में ही साल 2025 की चौथी हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। सैयारा ने आमिर खान की सितारे जमीन पर को एक पायदान नीचे खिसका दिया है।

आज (शुक्रवार) सैयारा अजय देवगन की रेड 2 को पीछे छोड़कर 2025 की तीसरी हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन जाएगी और दूसरे वीकेंड में हाउसफुल 5 को पीछे छोड़कर साल की दूसरी हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म का खिताब पा लेगी।

  • छावा- 600.10 करोड़
  • हाउसफुल 5- 200 करोड़ (पुष्टि नहीं)
  • रेड 2- 178 करोड़
  • सैयारा- 175.25 करोड़
  • सितारे जमीन पर- 166 करोड़ (लगभग)

यह भी पढ़ें: Friday 25th July Releases: ‘सैयारा’ के तूफान के बीच इस हफ्ते रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में, क्या फैंटास्टिक फोर बनेगी चुनौती?

सैयारा की अब तक की रफ्तार बता रही है कि फिल्म अभी रुकने के मूड में नहीं है। कल यानी 25 जुलाई को भी कोई ऐसी फिल्म नहीं आ रही, जिससे सैयारा को खतरा हो। ऐसे में सन ऑफ सरदरा 2 की रिलीज तक सैयारा के पास अपना कलेक्शन बढ़ाने का पूरा मौका है।

सैयारा अहान पांडेय के लिए ड्रीम डेब्यू साबित हुई है, जिसका सपना हर स्टार किड देखता है, मगर पिछले कई सालों में ऐसी सफलता किसी डेब्यूटेंट की फिल्म को नहीं मिली है।

अनीत पड्डा के करियर को भी सैयारा से जोरदार उड़ान मिली है, जो इससे पहले वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोन्ट क्राइ और सलाम वेंकी में एक छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं।

सैयारा का प्रतिदिन कलेक्शन

18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने 22 करोड़ की ओपनिंग ली थी। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 84 करोड़ जमा कर लिये थे, जबकि चार दिनों में 100 करोड़ और 6 दिनों में 150 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया था। किसी डेब्यूटेंट की फिल्म का यह सबसे बड़ा कलेक्शन है।

Day 1 (शुक्रवार): 22 करोड़

Day 2 (शनिवार): 26.25 करोड़

Day 3 रविवार: 35.75 करोड़

Day 4 (सोमवार): 24.25 करोड़

Day 5 (मंगलवार): 25 करोड़

Day 6 (बुधवार): 21 करोड़

Day 7 (गुरुवार): 18.75 करोड़