मुंबई। Anupam Kher On Saiyaara’s Success: अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट सिनेमाघरों में लगी हुई है, मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पूरी तरह वाशआउट रही। वहीं, अनुपम की फिल्म के साथ रिलीज हुई सैयारा ने पैसों की बारिश कर दी है। पहले हफ्ते में 175 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही।
शुक्रवार को दोनों फिल्मों का एक हफ्ता पूरा होने के बाद अनुपम ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने सैयारा की सफलता के लिए आदित्य चोपड़ा और मोहित सूरी को बधाई दी। वहीं, अपनी फिल्म के लिए कहा कि इसे इतना प्यार मिला है, जिसे पैसों में नहीं तोल सकता।
नवोदित कलाकारों को अनुपम ने दी बधाई
अनुपम ने दोनों फिल्मों के नवोदित कलाकारों की भी प्रशंसा की। इस वीडियो के साथ अनुपम ने एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा- सैयारा और तन्वी द ग्रेट को बहुत शुभकामनाएं। मेरा रिश्ता यशराज फिल्म्स से बहुत बहुत पुराना, गहरा और परिवार जैसा है! इसलिए मैं आदित्य चोपड़ा, मोहित सूरी, अहान पांडेय और अनीत पड्डा को बहुतबहुत बधाई और प्यार देता हूं इस अपार सफलता के लिए।
साथ मैं खुद को और मेरी तन्वी द ग्रेट की पूरी टीम को और खासकर शुभांगी दत्त को भी ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं लोगों के दिलों को जीतने के लिए। शुभांगी ने अपनी पहली ही फिल्म में तन्वी का रोल इतने शानदार तरीके से निभाकर ये साबित कर दिया कि वो इस इंडस्ट्री में लंबी दौड़ लगाने आई हैं।
अच्छी फिल्म अपनी अपनी जगह ढूंढ ही लेती है! कुछ प्यार और पैसे दोनों से और कुछ कुछ बहुत बहुत प्यार से। एक बार फिर सबको मेरा प्यार और आशीर्वाद! जय हो।
यह भी पढ़ें: Tanvi The Great Tax Free: दिल्ली और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई अनुपम खेर की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर पकड़ेगी रफ्तार?

50 करोड़ के बजट में बनी है Tanvi The Great
सैयारा और तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। यशराज फिल्म्स ने एक तरफ सैयारा का बहुत कम प्रचार किया। वहीं, अनुपम खेर ने तन्वी द ग्रेट को खबरों में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने राष्ट्रपति, सैन्य अधिकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित कीं। खूब इंटरव्यूज दिये। तन्वी द ग्रेट फिल्म फेस्टिवलों से लेकर सोशल मीडिया और खबरों में तो छाई रही, मगर दर्शकों ने सिर्फ प्यार लुटाया, पैसा नहीं।
तन्वी द ग्रेट रिलीज के सात दिनों में 2 करोड़ के आसपास ही जुटा सकी। अनुपम खेर निर्देशित तन्वी द ग्रेट डिजास्टर फिल्मों में शामिल होने के लिए तैयार है। एक इंटरव्यूज में खुद अनुपम ने फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया था।