मुंबई। Salman Khan: सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डधारी रही हैं। एक जमाना था, जब सलमान की स्टाइल का रंग नौजवानों के सिर चढ़कर बोलता था। सलमान जितना अपने करियर के लिए मशहूर रहे, उतने ही अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चा में रहे।
अपने करियर में सलमान ने ऐसी कई चीजें की हैं, जो वो नहीं चाहेंगे कि दूसरे भी करें। उम्र के साठवें पड़ाव पर पहुंचने वाले सलमान खान को अब लगता है कि उन्हें अपने पिता की बात पहले सुननी चाहिए थी।
सलमान खान ने सोशल मीडिया में लिखा मैसेज
दरअसल, सलमान ने सोशल मीडया में अपनी नई तस्वीर के साथ एक पोस्ट लिखी है, जिसमें कहा- वर्तमान अतीत बन जाता है। अतीत आपका भविष्य भी तय करता है। वर्तमान एक तोहफा है। इसे ठीक से रखो। गलतियां दोहराना आदत बन जाता है और फिर आपका चरित्र।
किसी को दोष मत दो। आप अगर कोई काम नहीं करना चाहते तो कोई जबरदस्ती नहीं करवा सकता। मेरे पिता ने अभी-अभी मुझसे यह कहा। कितना सच है! काश, मैंने यह बात पहले सुनी होती, लेकिन सही काम के लिए कभी देर नहीं होती।
यह भी पढ़ें: Salman Khan in ISPL: 10 ओवरों के टेनिस बॉल टूर्नामेंट में हुई सलमान खान की एंट्री, बने Delhi Team के ओनर

करियर की बात करें तो सलमान इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है। इस फिल्म की आलोचना उनके कट्टर समर्थक भी करते नजर आए। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि सलमान जल्द बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी करेंगे।
बैटल ऑफ गलवान है अगली रिलीज
सलमान इन दिनों बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे हैं, जो भारतीय सैनिकों की चीन के साथ हुई झड़प की घटना से प्रेरित है। पिछले दिनों सलमान ने फिल्म के पोस्टर के साथ आधिकारिक घोषणा की थी।

चित्रांगदा सिंह सलमान खान की हीरोइन हैं, जो पहली बार उनके साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं। पहला शेड्यूल मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू हुआ था। इसके बाद लदाख में शूटिंग होगी।