Hollywood Box Office: देश में साल की दूसरी 100 करोड़ी हॉलीवुड फिल्म बनेगी ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’, ये हैं 2025 की Top 10 मूवीज

Top 10 Hollywood movies in India in 2025. Photo- Instagram

मुंबई। Hollywood Top 10 In 2025: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2025 का अब तक का सफर हॉलीवुड फिल्मों के लिए मिला-जुला रहा है। कुछ फिल्मों ने अपने शानदार एक्शन और इमोशंस से दर्शकों का दिल जीता तो कुछ अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरीं।

हॉलीवुड के लिए अब तक की सबसे बड़ी सफलता ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ रही है। टॉम क्रूज अभिनीत मिशन इम्पोसिबल सीरीज की इस आखिरी फिल्म ने भारत में 100 करोड़ का पड़ाव पार किया।

ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स थ्रिलर फिल्म F1: The Movie ने अप्रत्याशित रूप से बेहतरीन कारोबार किया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया। जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म रीबर्थ ने एक बार फिर देश में इस फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता साबित की है। यह फिल्म अब 100 करोड़ के पड़ाव के बेहद नजदीक है।

कुछ ऐसी फिल्में भी रहीं, जो चर्चा में तो थीं, मगर बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। इनमें मारवल की सुपरहीरो फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ और कैप्टन अमिराक ब्रेव न्यू वर्ल्ड भी शामिल हैं। इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खास तवज्जो नहीं दी।

कुछ और फिल्में, जिनसे उम्मीद थी कि ठीकठाक बिजनेस करेंगे, देश में नहीं चलीं। कराटे किड लीजेंड्स के हिंदी वर्जन को अजय देवगन और उनके बेटे युग ने आवाज दी, मगर दर्शकों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। स्नोव्हाइट, मेगन 2.0, 28 ईयर्स लेटर जैसी फिल्मों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा।

यह भी पढ़ें: Upcoming Mega Clashes 2025: जुलाई से दिसम्बर तक हर महीने बॉक्स ऑफिस पर एक महायुद्ध, नवम्बर का हाल तो पूछिए मत!

1- मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग: 110.21 करोड़

(Mission Impossible The Final Reckoning)

रिलीज डेट: 17 मई

ओपनिंग कलेक्शन: 18.89 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 37.89 करोड़

2- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ: 99.18 करोड़*

(Jurassic World Rebirth)

रिलीज डेट: 4 जुलाई

ओपनिंग कलेक्शन: 9.25 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 40.03 करोड़

यह भी पढ़ें: Superman VS Jurassic World Rebirth: ‘सुपरमैन’ पर भारी पड़े डायनासोर, ओपनिंग वीकेंड में सुपरहीरो को दी मात

3- F1 द मूवी: 92.25 करोड़*

(F1- The Movie)

रिलीज डेट: 27 जून

ओपनिंग कलेक्शन: 5.36 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 20.57 करोड़

4- फाइनल डेस्टिनेशन- ब्लडलाइंस: 62.12 करोड़

(Final Destination Bloodlines)

रिलीज डेट: 15 मई

ओपनिंग कलेक्शन: 4.25करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 21.25 करोड़

5- सुपरमैन: 48.52 करोड़*

Superman

रिलीज डेट: 15 मई

ओपनिंग कलेक्शन: 4.25 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 21.25 करोड़

6- फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स: 27.91 करोड़*

(Fantastic Four- First Steps)

रिलीज डेट: 25 जुलाई

ओपनिंग कलेक्शन: 5.50 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 20.10 करोड़

7- हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन: 22.22 करोड़

(How To Train Your Dragon)

रिलीज डेट: 13 जून

ओपनिंग कलेक्शन: 2.34 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 10.78 करोड़

8- थंडरबोल्ट्स: 19 करोड़

(Thunderbolts)

रिलीज डेट: 1 मई

ओपनिंग कलेक्शन: 4 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 13 करोड़

9- कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड: 18.45 करोड़

(Captain America Brave New World)

रिलीज डेट: 14 फरवरी

ओपनिंग कलेक्शन: 4.25 करोड़

ओपनिंग वीकेंड: 12.35 करोड़

10- अ माइनक्राफ्ट मूवी: 17 करोड़

(A Minecraft Movie)

रिलीज डेट: 4 अप्रैल

ओपनिंग कलेक्शन: 95 लाख

ओपनिंग वीकेंड: 5.31 करोड़

(*Still Running in cinemas)

(Note: यह स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस 7 अगस्त 2025 तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर अपडेट की गई है। सभी आंकड़े बॉलीवुड हंगामा और सैकनिल्क से लिये गये हैं)