मुंबई। Son Of Sardaar 2: यशराज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा की सुनामी के बीच आने वाले शुक्रवार को अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हो रही है। अजय फिल्म के प्रचार में जुटे हुए हैं। प्रोमोज और फनी वीडियोज के जरिए सन ऑफ सरदार 2 का प्रमोशन कर रहे हैं।
रविवार को अजय देगवन की टीम की ओर से प्रोमो शेयर किया गया, जिसके साथ लिखा गया कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है कि लोगों को लग रहा है, सैयारा पर तंज कसा गया है।
देवगन फिल्म्स ने जारी किया वीडियो
देवगन फिल्म्स के एकाउंट से सोशल मीडिया में लिखा गया है- बहुत रो लिया अब हंसने की बारी, क्योंकि 5 दिनों में सन ऑफ सरदार 2 है आ रही। फिल्म एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Day 9: 200 करोड़ क्लब में ‘सैयारा’ की धांसू एंट्री, दूसरे शनिवार को हुई पहले से ज्यादा कमाई

ऐसा लगता है कि यह कैप्शन सोशल मीडिया में तैर रहे उन वीडियोज की ओर इशारा करता है, जिनमें सैयारा देखते हुए युवा दर्शक कहीं रो रहे हैं, कहीं बेहोश होकर गिर रहे हैं। सैयारा रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें भावनाओं का उतार-चढ़ाव काफी ज्यादा है।
मोहित सूरी निर्देशित फिल्म से चंकी पांडेय के भतीजे अहान ने डेब्यू किया है। संयोग से चंकी सन ऑफ सरदार 2 में भी अहम किरदारों में दिखेंगे। अनीत पड्डा ने सैयारा में फीमेल लीड रोल निभाया है।
पोस्टपोन हुई थी सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज
सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 9 दिनों में 200 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार को देखते हुए सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज एक हफ्ता आगे खिसका दी गई थी।
अजय देवगन की फिल्म पहले 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली थी। हालांकि, सैयारा का असर अभी भी कम नहीं हुआ है और माना जा रहा है कि तीसरे हफ्ते में यह सन ऑफ सरदार 2 को कड़ी टक्कर दे सकती है।
आजाद में अजय के कैमियो को छोड़ दें तो इस साल उनकी यह दूसरी रिलीज है। इससे पहले आई रेड 2 हिट रही थी और 178 करोड़ का कारोबार किया था, मगर सैयारा उसे भी पीछे छोड़ दिया।
सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर फीमेल लीड हैं। रवि किशन, चंकी पांडेय, संजय मिश्रा, विंदु दारा सिंह और दिवंगत मुकुल देव ने अहम किरदार निभाये हैं।