Saiyaara की कामयाबी के बाद सिंगर फहीम अब्दुल्लाह की लगी लॉटरी, T-Series के साथ आएगा अगला गाना

Saiyaara Singer with T Series. Photo- Instagram

मुंबई। Saiyaara Singer’s Next Song: सैयारा की सफलता ने कई कलाकारों की किस्मत के ताले खोल दिये हैं। फिल्म से अहान पांडेय को ड्रीम डेब्यू मिला। अनीत पड्डा ओटीटी से निकलकर बड़े पर्दे की हीरोइन बन गईं। निर्देशक मोहित सूरी को उनके करियर की पहली 200 करोड़ी फिल्म मिली।

वहीं, फिल्म से डेब्यू करने वाले कश्मीरी सिंगर फहीम अब्दुल्लाह की किस्मत भी चमक उठी है, जिन्होंने टाइटल ट्रैक सैयारा को आवाज दी है। यह गाना स्पोटिफाइ पर टॉप ट्रेंडिंग है। वहीं, हर नौजवान की जुबां पर चढ़ा हुआ है।

4 अगस्त को आएगा फहीम का दूसरा गाना

सैयारा के बाद टी-सीरीज ने फहीम के साथ भावी प्रोजेक्ट्स के लिए करार किया है, जिसके तहत फहीम कम्पनी की फिल्मों, एल्बम्स के अलावा सिंगल और ईपी के लिए गाने गाएंगे।

टी-सीरीज के साथ फहीम का पहला कॉलोबरेशन बिछड़ना गाना (Saiyaara Singer’s Next Song) है, जो 4 अगस्त को रिलीज होगा। टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने फहीम के बारे में कहा- फहीम के संगीत में एक ईमानदारी महसूस होती है, जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

उनकी आवाज अलग महसूस होती है, जो आज की तारीफ में दुर्लभ है। श्रोता उनकी आवाज से जुड़ गये हैं। ऐसे में उनके साथ हमारी साझेदारी श्रोताओं को एक ताजा और रूहानी एहसास पेश करेगी।

यह भी पढ़ें: Saiyaara Title Song: कश्मीर से फिर जुड़ा बॉलीवुड का नाता, ‘सैयारा’ से बॉलीवुड को मिले दो नये कलाकार

टी-सीरीज के साथ जुड़ना नया चैप्टर

फहीम ने टी-सीरीज से जुड़कर कहा- टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाकर मैं खुद भाग्यशाली समझता हूं। टी-सीरीज को मैंने हमेशा संगीत की धुरी की तरह देखा है। भूषण सर के साथ साझेदारी मेरे जीवन का नया अध्याय है। इस साझेदारी ने ना सिर्फ मेरे लिए नये दरवाजे खोले हैं, बल्कि मेरी मातृभूमि से हुनर को अंतरराष्ट्रीय स्टेज मिलेगा।

सैयारा का टाइटल ट्रैक 3 जून को रिलीज किया गया था। यह गाना तनिष्ट बागची ने कम्पोज किया था, जबकि बोल इरशाद कामिल ने लिखे थे। इस गाने को फहीम अब्दुल्लाह ने आवाज दी और अर्सलान निजामी ने तनिष्क के साथ म्यूजिक कम्पोज किया। अर्सलान भी कश्मीरी हैं और सैयारा से डेब्यू किया है।