Son Of Sardaar 2 VS Dhadak 2: मृणाल ठाकुर ने ‘धड़क 2’ की टीम को किया विश, तृप्ति डिमरी ने दिया यह जवाब

Son Of Sardaar 2 VS Dhadak 2. Photo- Instagram

मुंबई। Son Of Sardaar 2 VS Dhadak 2: एक अगस्त को अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के साथ करण जौहर निर्मित धड़क 2 रिलीज होगी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सन ऑफ सरदार 2 एक फ्रेंचाइजी फिल्म है और माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है।

वहीं, धड़क 2 भी फ्रेंचाइजी फिल्म है, जो धड़क का स्प्रिचुअल सीक्वल है। पहली फिल्म की तरह ही यह भी प्रेम कहानी है, जिसमें जातिगत भेदभाव के विषय को उठाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर का क्या परिणाम निकलेगा, यह तो रिलीज के बाद पता चलेगा, मगर सन ऑफ सरदार 2 की लीडिंग लेडी मृणाल ठाकुर दोनों फिल्मों के लिए उत्साहित हैं।

मृणाल ठाकुर ने दीं शुभकामनाएं

मंगलवार को मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने धड़क 2 का पोस्टर लगाकर लिखा- यह रिलीज का हफ्ता है और उत्साह वास्तव में दिख रहा है। टीम एसओएस2 और टीम धड़क2 के लिए अद्भुत मौका है। सिर्फ चार दिन बाकी हैं और मुझसे इंतजार नहीं हो रहा।

इसके साथ उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी और धड़क 2 की पूरी टीम को बधाई दी। मृणाल ने आगे लिखा कि दो प्यारी फिल्में आ रही हैं और दोनों को खूब प्यार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: August Movies In Cinemas: ‘सन ऑफ सरदार 2’ से शुरू और ‘वॉर 2’ पर खत्म होगा अगस्त, बीच में आती-जाती रहेंगी ये फिल्में

तृप्ति ने दोनों फिल्मों के लिए मांगी दुआ

मृणाल की इस दिलचस्प बधाई का तृप्ति और सिद्धांत, दोनों ने जवाब दिया। तृप्ति ने लिखा- तुम्हें और पूरी टीम को रिलीज के लिए शुभकामनाएं। दोनों फिल्मों को खूब प्यार मिले, जिसकी वो हकदार हैं। वहीं, सिद्धांत ने मृणाल की पोस्ट को रीपोस्ट करके हार्ट की इमोजी बनाई है।

सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, मगर सैयारा के बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन के कारण इसकी रिलीज स्थगित करके एक अगस्त कर दी गई थी। सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा फिल्म में रवि किशन, विंदु दारा सिंह, दिवंगत मुकुल देव, संजय मिश्रा और चंकी पांडेय अहम किरदारों में नजर आएंगे।