मुंबई। Vikrant Massey On National Award Win: 2023 में रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, बल्कि फिल्म अपने विषय, विक्रांत मैसी के अभिनय और संदेश के कारण लम्बे समय तक चर्चा में रही।
खासकर, सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवा वर्ग के बीच इसे काफी सराहा गया, क्योंकि 12th फेल आइपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की बायोपिक है, जिन्होंने बेहद गरीबी में रहते हुए पढ़ाई करके यूपीएससी परीक्षा पास की थी।
अब फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा रहा है, जो उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। विक्रांत, शाह रुख खान और रानी मुखर्जी के साथ पुरस्कार साझा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, ’12th फेल’ बेस्ट फिल्म
शुक्रवार शाम को अवॉर्ड की घोषणा के बाद विक्रांत ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा- ”मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सभी सम्मानित जूरी सदस्यों को मेरे प्रदर्शन को इस सम्मान के योग्य मानने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
मैं श्री विधु विनोद चोपड़ा जी को भी इस अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आज, अगर मैं कह सकता हूं, तो एक 20 साल के लड़के का सपना सच हो गया है। मैं दर्शकों का अनंत रूप से आभारी हूं कि उन्होंने मेरे प्रदर्शन को सम्मान दिया और इस फिल्म को इतने प्यार से सराहा।
शाह रुख खान जैसे एक आइकन के साथ अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार साझा करना मेरे लिए बेहद खास है। अंत में, मैं यह पुरस्कार हमारे समाज के उन सभी हाशिए पर मौजूद लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज किया जाता है और जो हर दिन हमारे देश की सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था से लड़ रहे हैं।”
उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा- हमने कर दिखाया सर। बता दें, 12th फेल को भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा रहा है।

विक्रांत मैसी ने फिल्म में आइपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का रोल निभाया था। फिल्म अनुराग पाठक की किताब 12th फेल पर आधारित थी। फिल्म में मेधा शंकर, आयुष्मान पुष्कर और अनंत जोशी अहम किरदारों में थे।
जुलाई में रिलीज हुई फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में विक्रांत एक अंधे म्यूजिशियन के किरदार में नजर आये थे, जिससे शनाया कपूर ने डेब्यू किया।