Court Kacheri Trailer: पिता की कानूनी विरासत और बेटे के सपनों के बीच जिरह, किसकी होगी जीत?

Court Kacheri trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Court Kacheri Trailer: ओटीटी की दुनिया में कई लोकप्रिय शो देने वाला प्रोडक्शन हाउस टीवीएफ अब एक नया शो कोर्ट कचहरी लेकर आ रहा है, जिसकी कहानी एक सीनियर वकील पिता की विरासत और बेटे के सपनों के बीच टकराव को मजाकिया अंदाज में दिखाती है। शनिवार को सोनी लिव ने शो का ट्रेलर और रिलीज डेट जारी कर दी।

क्या है कोर्ट कचहरी की कहानी?

सरजनपुर नाम के काल्पनिक शहर की जिला कोर्ट में जाने-माने वकील हरीश माथुर (पवन मल्होत्रा) चाहते हैं कि बेटा (आशीष वर्मा) भी वकालत करे और उनकी परम्परा को आगे बढ़ाये। मगर, बेटा तो कुछ और प्लान किये बैठा है।

वो पिता की विरासत का हिस्सा ना बनने की तमाम कोशिशें करता है, मगर कामयाब नहीं हो पाता। फिर जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है, जिस काले कोट से वो नफरत करता है, उसी को पहनकर सबसे बड़ी लड़ाई लड़ता है।

कब रिलीज होगी सीरीज Court Kacheri?

कोर्ट कचेरी 13 अगस्त से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। शो का निर्माण अरुणाभ कुमार ने किया है, जबकि रुचिर अरुण निर्देशक हैं।

यह भी पढ़ें: August OTT Releases: देशभक्ति के नाम अगस्त! ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएगी मनोरंजन की सुनामी

शो को लेकर वरिष्ठ अभिनेता पवन मल्होत्रा ने कहा- “हरीश का किरदार निभाना सिर्फ एक भूमिका नहीं थी, यह एक प्रतिबिंव था। यह शो पीढ़ियों के बीच की चुपचाप लड़ी जाने वाली जंग, विरासत के बोझ और अपनी राह चुनने की शांत बगावत को दर्शाता है।

यह भावनात्मक, वास्तविक और गहरे तक संबंधित है।”

पवन मल्होत्रा और आशीष वर्मा के साथ मुख्य भूमिकाओं में पुनीत बत्रा, प्रियाशा भारद्वाज, भूषण विकास, किरण खोजे, सुमाली खानिवाले और आनंदेश्वर द्विवेदी जैसे शानदार कलाकारों के साथ कोर्ट कचहरी एक ऐसा कोर्टरूम अनुभव देता है जो बिल्कुल भी पारंपरिक नहीं है।