71st National Film Awards: कमल हासन, चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन ने शाह रुख खान समेत सभी विजेताओं को दी बधाई

South actors wish Shah Rukh, Rani and Vikrant. Photo- Instagram

मुंबई। 71st National Film Awards: शुक्रवार 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई। इस बार तेलुगु के साथ हिंदी सिनेमा का भी बोलबाला रहा। शाह रुख खान और विक्रांत मैसी को जवान और 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया तो रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं।

12th फेल बेस्ट फिल्म बनी तो कटहल बेस्ट हिंदी फिल्म रही। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बेस्ट फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमें घोषित किया गया। सैम बहादुर और एनिमल को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए चुना गया।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के एलान के बाद सभी विजेताओं को बधाइयां मिल रही हैं। हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा शाह रुख के अवॉर्ड को सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिन्हें तीन दशक के करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए चुना गया।

शाह रुख और रानी के साथ कमल हासन ने की थी हे राम

दिग्गज तमिल अभिनेता और राज्य सभा सांसद कमल हासन ने एक्स पर पोस्ट लिखकर शाह रुख, विक्रांत और रानी को बधाई दी। कमल ने लिखा- जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड के लिए शाह रुख को बधाई। वर्ल्ड सिनेमा पर अपना गहरा असर छोड़ने वाले कलाकार के लिए यह सम्मान बाकी था।

12th फेल एक मास्टरपीस थी, जिसने मुझे प्रभावित किया। इसने संघर्ष की गरिमा को बढ़ाया और लाखों को प्रेरित किया। विधु विनोद चोपड़ा और विक्रांस मैसी को इस सम्मान के लिए बधाई, वो इसके हकदार हैं।

रानी मुखर्जी तारीफ की हकदार हैं, जिन्होंने ऐसा किरदार निभाया, जो जुझारू और संवेदनशील दोनों है। इस राष्ट्रीय पहचान की वो हकदार हैं।

कमल हासन ने अपनी हे राम में शाह रुख खान और रानी मुखर्जी के साथ काम किया था। फिल्म में शाह रुख, उनके मुस्लिम दोस्त के किरदार में थे, जबकि रानी पत्नी के रोल में थीं।

यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, ’12th फेल’ बेस्ट फिल्म

चिरंजीवी ने की विजेताओं की लिस्ट साझा

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने हिंदी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के विजेताओं की लिस्ट शेयर करके सभी को बधाई दी। चिरंजीवी ने लिखा- 71वें नेशनस फिल्म अवॉर्ड्स के सभी विजेताओं को दिली मुबारकबाद।

अल्लू अर्जुन ने शाह रुख, विक्रांत, रानी को दी बधाई

तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन ने शाह रुख, विक्रांत और रानी मुखर्जी के साथ तेलुगु इंडस्ट्री के विजेताओं को बधाई दी। शाह रुख खान के लिए उन्होंने लिखा- जवान के लिए बेस्ट एक्टर का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के लिए शाह रुख खान गारू को बधाई।

सिनेमा में 33 गौरवशाली वर्ष बिताने के बाद एक सही सम्मान। आपकी अंतहीन लिस्ट में एक और उपलब्धि सर। मेरे निर्देशक एटली को भी बधाई, जिन्होंने यह जादू किया। बता दें, जवान का निर्देशन एटली ने किया था। एटली अब अल्लू अर्जुन को निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में हैं।

यह भी पढ़ें: 30 सालों के करियर में Shah Rukh Khan ने जीता पहला National Film Award, भारत सरकार का जताया आभार

अल्लू ने विक्रांत मैसी को बधाई देते हुए लिखा- विक्रांत मैसी गारू बधाई। 12th फेल मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है और मेरे भाई आप इसके हकदार हो। इस फिल्म को भी नेशनल अवॉर्ड मिला, यह देखकर खुशी हुई। पूरी टीम, खासकर विनोद (विधु चोपड़ा) गारू को बधाई।

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने के लिए रानी मुखर्जी गारू को भी बधाइयां। 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में सम्मानित होने वाले सभी कलाकारों और तकनीशियनों को बधाई। यह भारतीय सिनेमा के लिए गौरव का क्षण है।