Sanya Malhotra ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड! एक साल में कीं तीन फिल्में, तीनों को मिले National Film Award

Sanya Malhotra creates record at national film awards. Photo- Instagram

मुंबई। 71st National Film Awards: शुक्रवार को जब 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा हुई तो सान्या मल्होत्रा ने अनजाने में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। सान्या ने खुद भले ही कोई पुरस्कार नहीं जीता, मगर वो अकेली ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनकी तीन फिल्मों को एक ही साल में नेशनल अवॉर्ड मिले हैं।

एक साल में तीन फिल्में, तीनों को नेशनल अवॉर्ड

सान्या की ये फिल्में हैं- जवान, कटहल और सैम बहादुर। 2023 में सान्या ने इन्हीं तीन फिल्मों में काम किया था और तीनों ने नेशनल अवॉर्ड जीते।

  • जवान के लिए शाह रुख खान को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया जा रहा है। इस फिल्म में सान्या ने डॉ. इरम का किरदार निभाया था, जो विजिलांटे बने शाह रुख की टीम का हिस्सा थीं।
  • यशोवर्धन मिश्रा निर्देशित सोशल सैटायर कटहल में सान्या ने पुलिस इंस्पेक्टर का लीड रोल निभाया था। नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म को खूब तारीफें मिली थीं। इस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा।
  • मेघना गुलजार निर्देशित सैम बहादुर, लीजेंड्री फील्ड मार्शल जनरल सैम मानेकशा का बायोपिक में सान्या ने मानेकशा की पत्नी सिल्लू मानेकशा का रोल निभाया था। जनरल मानेकशा के किरदार में विक्की कौशल थे। इस फिल्म को बेस्ट मेकअप, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट फीचर फिल्म फॉर प्रमोटिंग नेशनल, सोशल एंड एनवायरन्मेंट श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, ’12th फेल’ बेस्ट फिल्म

भावुक सान्या ने जताया आभार

सान्या को सबसे ज्यादा खुशी कटहल के जीतने की है, जिसमें वो लीड रोल में थीं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर अपनी खुशी जाहिर की।

उन्होंने लिखा- ”कटहल की तैयारियों के दौरान मुझे याद है, यशो (निर्देशक यशोवर्धन) और मैं उन लोगों से मिलने घाटीगांव जा रहे थे, जिन्होंने इस फिल्म को लिखने के लिए प्रेरित किया, जिसने मेरे अंदर कुछ बदल दिया।

मुझे अच्छे से याद है, कार में बैठे हुई मैं महिमा के किरदार का वजन सम्भाल रही थी। मैं अभिभूत थी और गहरे तक आभारी थी।”

सान्या आगे लिखती हैं- “आज, कटहल ने नेशनल अवॉर्ड जीता है। मैं सोचती थी कि हर फिल्म में मेरा काम सिर नीचे रखना, स्टोरी में रमना, दर्शकों को पेश करना और अपने काम को दिल दे देना था। मैं अभी भी इसमें यकीन करती हूं। लेकिन आज, मैं खुद को रोक रही हूं। आनंद, गर्व और आभार का एक पल, इस फिल्म के लिए, टीम के लिए और उन कहानियों के लिए जो हमें हिला देती हैं।”

सान्या की अगली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है, जिसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल्स में हैं।