Saturday Box Office: शनिवार को ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई में मामूली उछाल, ‘धड़क 2’ से बेहतर रही ‘सैयारा’

Saturday box office collection. Photo- Instagram

मुंबई। Saturday Box Office: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर चल रही सभी फिल्मों की कमाई में मामूली उछाल दर्ज की गई। अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 ने पहले दिन के मुकाबले थोड़ी बढ़त ली, मगर यह बढ़त लम्बी रेस के लिए नाकाफी है। वहीं, सैयारा इन दोनों फिल्मों की चुनौती के बावजूद तीसरे शनिवार को डटी रही।

सन ऑफ सरदार 2

शुक्रवार को सन ऑफ सरदार ने लगभग 7.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार को फिल्म ने लगभग 8.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया। बता दें कि पहले दिन सन ऑफ सरदार के टिकटों के दाम पर दी गई छूट दूसरे दिन भी जारी रही, जिसने फिल्म के कलेक्शंस बढ़ाने में मदद की। शनिवार के कलेक्शन के बाद सन ऑफ सरदार 2 का दो दिनों का नेट कलेक्शन करीब 15.50 करोड़ हो गया है।

सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल समेत कई चर्चित कलाकार अहम किरदारों में हैं।

सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, मगर सैयारा की रफ्तार देखकर इसे एक अगस्त तक पोस्टपोन कर दिया था। हालांकि, फिल्म के दोनों के आंकड़े देख लगता नहीं कि रिलीज टालने से कोई फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें: August Movies In Cinemas: सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, वॉर, 2 से परम सुंदरी तक… अगस्त में आ रही फिल्मों की पूरी लिस्ट

धड़क 2

सन ऑफ सरदार 2 के साथ रिलीज हुई धड़क 2 को पहले दिन सिर्फ 3.65 करोड़ मिले, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने थोड़ा सा उछाल लेते हुए 4.05 करोड़ नेट कलेक्शन किया। शाजिया इकबाल निर्देशित धड़क 2 का निर्माण करण जौहर ने किया और फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। धड़क 2 का दो दिनों का नेट कलेक्शन 7.70 करोड़ हो गया है।

इन दोनों ही फिल्मों में एक बात कॉमन है, वो ये कि लीड कलाकार पहली बार पर्दे पर एक साथ आये हैं।

सैयारा

इन दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद भी सैयारा अपनी पोजिशन पर जमी हुई है। तीसरे हफ्ते में चल रही सैयारा ने शुक्रवार को 5 करोड़ नेट कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ जमा किये हैं।

गौरतलब है कि सैयारा की उछाल सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से बेहतर है। शनिवार का कलेक्शन मिलाकर सैयारा का 16 दिनों का नेट कलेक्शन अब करीब 297.25 करोड़ हो गया है। फिल्म रविवार को 300 करोड़ का पड़ाव पार कर लेगी।

यह भी पढ़ें: Upcoming Mega Clashes 2025: जुलाई से दिसम्बर तक हर महीने बॉक्स ऑफिस पर एक महायुद्ध, नवम्बर का हाल तो पूछिए मत!

(अंतिम आंकड़े आने के बाद खबर को अपडेट किया गया है)