मुंबई। Mahavatar Narsimha OTT Release: महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया है कि अब हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा हो रही है। कन्नड़ सिनेमा की फिल्म हिंदी बेल्ट में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
फिल्म की निर्माता कम्पनी क्लीम प्रोडक्शंस ने मंगलवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट साझा की, जिसके मुताबिक, महावतार नरसिम्हा को ओटीटी पर देखने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। मेकर्स ने अभी तक किसी प्लेटफॉर्मस से डील नहीं की है।
ओटीटी के लिए करना होगा इंतजार
स्टेटमेंट में कहा गया है- महावतार नरसिम्हा की ओटीटी रिलीज को लेकर जो उत्साह बना हुआ है, उसके लिए हम आभारी हैं। लेकिन, फिलहाल फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में ही चल रही है। अभी तक ओटीटी की कोई डील नहीं हुई है। कृपया, हमारे आधिकारिक हैंडलों से साझा किये गये अपडेट्स का ही यकीन करें।
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha Box Office Day 10: दूसरे वीकेंड में पहले हफ्ते के बराबर कमाई, हिंदी फिल्मों की बैंड बजाई

हिंदी बेल्ट में खूब गरज रहे हैं नरसिम्हा
महावतार सिनेमा 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहला हफ्ता कुछ हल्का रहा, मगर दूसरे हफ्ते से इस माइथोलॉजिकल एनिमेशन फिल्म ने गदर काट दिया। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में 32.82 करोड़ का कलेक्शन किया था, मगर दूसरे वीकेंड के तीन दिनों में ही यह कमाई कर ली।
इसकी रफ्तार देखकर लग रहा है कि फिल्म का हिंदी वर्जन ही 100 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लेगा। अगर ऐसा हुआ तो महावतार नरसिम्हा देश की पहली एनिमेशन फिल्म होगी, जो 100 करोड़ क्लब में द्खिल होगी। हालांकि, अभी भी यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन चुकी है, जो पूरी तरह से भारतीय कहानी पर भारत में बनी है।
महावतार नरसिम्हा को सिनेमाघरों में होम्बले फिल्म्स ने प्रेजेंट किया है, जिन्होंने कांतारा और केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। फिल्म का निर्देशन आश्विन कुमार ने किया है।