मुंबई। Janaabe Aali Teaser: यशराज फिल्म्स ने आखिरकार अपने स्पाइ यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ के सबसे चर्चित गाने ‘जनाब ए आली’ की पहली झलक जारी कर दी है। गाना ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर पर फिल्माया गया है और दोनों के बीच मुकाबले को दिखाता है।
प्रीतम के संगीत से सजा है जनाबे-अली
इस ट्रैक को संगीतबद्ध किया है प्रीतम ने। सचेत टंडन और साज भट्ट ने आवाज दी है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाना एनर्जी से भरपूर है और कदम थिरकाने वाला है। कोरियोग्राफी बॉस्को लेस्ली मार्टिस की है।
यह भी पढ़ें: मुंबई, हैदराबाद की लोकल ट्रेनों से डिलीवरी बॉक्स तक! हर जगह रजनीकांत ही रजनीकांत, होश उड़ा देगा कुली का प्रमोशन
तेलुगु और तमिल वर्जन को नकाश अजीज और याजिन नजीर ने आवाज दी है। लिरिक्स कृष्णा कांत ने लिखे हैं। तमिल गाने के लिरिक्स मधन कार्की ने लिखे हैं।
गाने का अभी टीजर ही जारी किया गया है। पूरा गाना इंटरनेट पर रिलीज नहीं किया जाएगा। इसे फिल्म देखने जाने वाले दर्शकों के लिए बतौर सरप्राइज रखा गया है।
फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और कियारा आडवाणी इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं। ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म वॉर 2
वॉर 2 यशराज के स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है और वॉर फ्रेंचाइजी की दूसरी। ऋतिक फिल्म में मेजर कबीर धालीवाल का किरदार निभाते हैं, जो रॉ एजेंट है। 2019 में आई वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था।
फिल्म में ऋतिक और टाइगर मुख्य भूमिका में थे और कहानी इन दोनों के किरदारों के टकराव पर आधारित थी। फिल्म में एक ट्विस्ट के साथ टाइगर श्रॉफ ने विलेन का रोल निभाया था। वॉर 2 के ट्रेलर में उनकी तस्वीर नजर आती है, जो पहली फिल्म से इसे जोड़ती है।
वॉर 2 में ऋतिक और एनटीआर के बीच वैसा ही टकराव होगा। यह दो एजेंटों के बीच माइंड गेम और टक्कर पर आधारित है। वॉर फ्रेंचाइजी के विषय को देखते हुए लगता है कि इसमें एनटीआर जूनियर के किरदार में भी ट्विस्ट होगा।
बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कुली से होगा, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को पैन इंडिया रिलीज होगी।