Coolie VS War 2 Promotion: रजनीकांत की फिल्म के लिए दीवानगी देख ‘वॉर 2’ के निर्माताओं के उड़े होश, बदली प्रमोशन की रणनीति!

Coolie 2 Vs War 2 at box office. Photo- Instagram

मुंबई। Coolie VS War 2 Promotion: रजनीकांत को यूं ही सुपरस्टार नहीं कहा जाता। जब उनकी कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है, तब उनका स्टारडम खुलकर सामने आता है। फैंस के लिए उनकी फिल्म की रिलीज का मतलब है जश्न, जो सड़कों से लेकर सिनेमाघरों तक नजर आता है।

दीवानगी का यह आलम अब कुली की रिलीज से पहले भी दिख रहा है। फिल्म के निर्माता भी कुली को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगाये हुए हैं। उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक बस कुली ही गूंज रहा है।

हैदराबाद में होगा वॉर 2 का प्री-रिलीज इवेंट

रजनीकांत की फिल्म के लिए क्रेज और निर्माताओं की एग्रेसिव प्रमोशनल स्ट्रैटजी देख वॉर 2 के निर्माताओं के भी कान खड़े हो गये हैं। अभी तक सिर्फ सोशल मीडिया तक सिमटे यशराज फिल्म्स ने अब प्रमोशन का गियर बदला है और जनता के बीच पहुंचने की कवायद शुरू कर रहे हैं।

बदली हुई रणनीति के तहक 10 अगस्त रविवार को हैदराबाद में वॉर 2 की प्री-रिलीज मेगा इवेंट आयोजित की जा रही है, जिसमें एनटीआर जूनियर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी शामिल होंगे।

इसकी जानकारी यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडलों के जरिए साझा की है। इसमें बताया गया है कि वॉर 2 की प्री-रिलीज इवेंट 10 अगस्त को यूसुफगुडा पुलिस ग्राउंड्स में शाम 5 बजे से आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें: War 2 VS Coolie: अपने ऑन स्क्रीन पिता से टकराएंगे ऋतिक रोशन! 39 साल पहले आई फिल्म में बने थे रजनीकांत के बेटे

NTR Junior के लिए हैदराबाद में इवेंट

प्री-रिलीज इवेंट आयोजित करने का चलन हिंदी के मुकाबले दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज में अधिक है। खासकर, तमिल और तेलुगु इंडस्ट्रीज में ऐसे आयोजन खूब होते हैं। किसी भी बड़ी ओर एंटिसिपेटेड फिल्म की रिलीज से पहले प्री-रिलीज इवेंट किये जाते हैं।

वॉर 2 में तेलुगु सुपरस्टार एनटीआर जूनियर पैरेलल लीड रोल में हैं, लिहाजा उनके फैंस के लिए हैदराबाद में प्री-रिलीज इवेंट आयोजित की जा रही है।

कुली का प्रमोशन देख YRF ने बदली रणनीति

इस इवेंट को यशराज फिल्म्स की प्रमोशनल स्ट्रैटजी में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। यशराज फिल्म्स के सूत्रों के हवाले से सूचना आई थी कि वॉर 2 के लिए यशराज फिल्म्स ज्यादा प्रमोशन नहीं करेगा। कलाकारों के इंटरव्यूज नहीं होंगे और सिटी टूर्स भी नहीं किये जाएंगे। कुली के ट्रेलर रिलीज से पहले तक यशराज इस रणनीति पर कायम था, मगर जैसे ही कुली के मेकर्स की एग्रेसिव मार्केटिंग के जरिए फिल्म का टेम्पो हाई किया, यशराज को भी बदलना पड़ा।

कुली के निर्माताओं के सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किये जा रहे वीडियोज से पता चलता है कि रजनीकांत की फिल्म का किस पैमाने पर प्रमोशन चल रहा है।

दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद में ऑटो से लेकर मेट्रो और लोकल ट्रेनों तक पर कुली के पोस्टर नजर आ रहे हैं। इसके सामने वॉर 2 का प्रमोशन बेहद फीका लग रहा है।

यह भी पढ़ें: मुंबई, हैदराबाद की लोकल ट्रेनों से डिलीवरी बॉक्स तक! हर जगह रजनीकांत ही रजनीकांत, होश उड़ा देगा कुली का प्रमोशन

लोकेश कनगराज निर्देशित कुली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्कीनेनी, आमिर खान, उपेंद्र, सत्यराज और श्रुति हासन अहम किरदारों में नजर आएंगे। हालांकि, आमिर ने कैमियो किया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को वॉर 2 हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हो रही हैं, जबकि कुली तमिल के साथ हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी।

जाहिर है कि वॉर 2 को कुली से हर मोर्चे पर टक्कर लेनी होगी।

केरल के त्रिशूर से एक वीडियो आया है, जिसमें कुली के एडवांस बुकिंग खुलते ही थिएटर की टिकट विंडो का हाल दिखाया गया है कि कैसे लोगों की भारी भीड़ टिकट लेने के लिए थिएटर पर टूट पड़ी। यह वीडियो आंखें खोलने के लिए काफी है।