War 2 Advance Booking: रविवार से शुरू होगी वॉर 2 की एडवांस बुकिंग, फैंस ही नहीं इंडस्ट्री की भी टिकी हैं नजरें!

War 2 advance booking begins on Sunday. Photo- X

मुंबई। War 2 Advance Booking: वॉर 2 बॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल है, जिनके आने का इंतजार दर्शक तो करते ही हैं, इंडस्ट्री को भी रहता है। विशालता और भव्यता से भरी ऐसी फिल्में इंडस्ट्री की नैया पार लगाने का काम करती हैं।

इन सफलता और असफलता, दोनों मायने रखती हैं। हालांकि, इन दिनों हिसाब-किताब जरा बिगड़ा हुआ और बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो रही हैं, जबकि छोटे बजट और कलाकारों वाली फिल्में बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं।

अब सबकी नजरें वॉर 2 पर टिकी हैं, जो साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।

कल से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

फिल्म की एडवांस बुकिंग फिल्म की रिलीज से चार दिन पहले रविवार से शुरू हो रही है। फिल्म को धमाकेदार ओपनिंग मिले, इसका बड़ा दारोमदार एडवांस बुकिंग पर रहता है। एक बार फिल्म रिलीज हो गई, उसके बाद आगे की कहानी माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर रहती है।

यह भी पढ़ें: Coolie VS War 2 Promotion: रजनीकांत की फिल्म के लिए दीवानगी देख ‘वॉर 2’ के निर्माताओं के उड़े होश, बदली प्रमोशन की रणनीति!

वॉर फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जबकि निर्माता यशराज फिल्म्स है। फिल्म में ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर पहली बार साथ आ रहे हैं। एनटीआर जूनियर का यह हिंदी डेब्यू भी है।

वॉर 2 का प्रचार इन दोनों कलाकारों के टकराव को मुख्य मुद्दा बनाकर किया गया है। एनटीआर जूनियर के फिल्म में होने से तेलुगु और कुछ तमिल भाषा में वॉर 2 को सपोर्ट मिलने की सम्भावना है।

हालांकि, इन दोनों मार्केट्स में वॉर 2 को रजनीकांत की फिल्म कुली से टकराना होगा, जिसको लेकर जबरदस्त हाइप बनी हुई है।

रविवार को मेकर्स ने फिल्म के नये प्रोमो के साथ एडवांस बुकिंग शुरू होने की सूचना दी।

वॉर 2 को मिला है U/A सर्टिफिकेट

वॉर 2 को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। हिंदी वर्जन की अवधि 2 घंटा 53 मिनट है, जबकि तमिल और तेलुगु वर्जनों की अवधि 2 घंटा 51 मिनट है।

फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म वॉर 2019 में आई थी, जिसने 300 करोड़ नेट कलेक्शन किया था। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद थे। वॉर 2 की जिम्मेदारी उनसे लेकर अयान मुखर्जी को दी गई, जिन्होंने पहली बार स्पाइ एक्शन फिल्म का निर्देशन किया है।

यशराज फिल्म्स का अयान पर बहुत बड़ा दांव है। अयान के आने से सम्भवत: इस फ्रेंचाइजी में कुछ ताजगी की उम्मीद रही होगी। यह फैसला कितना सही है, फिल्म की रिलीज के बाद पता चलेगा।