मुंबई। Abir Gulaal Release: फिल्म संगठन ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक्ट्रेस वाणी कपूर का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है। इसको लेकर एआइसीडब्ल्यूए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत भी लिखा है। संगठन का कहना है कि वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को कास्ट करके एक दहशतगर्द का महिमामंडन कर रही है।
एसोसिएशन की यह तीखी प्रतिक्रिया अबीर गुलाल की वर्ल्डवाइड रिलीज की खबरें आने के बाद आई है। रोमांटिक ड्रामा फिल्म अबीर गुलाल दुनियाभर में 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। हालांकि, फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी।
पीएम मोदी को एसोसिएशन ने लिखा खत
मंगलवार को सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सोशल मीडिया में पीएम मोदी को भेजा गया खत शेयर किया। इसमें कहा गया है- अबीर गुलाल 29 अगस्त को पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में रिलीज की जा रही है।
इस फिल्म का निर्माण विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि, राकेश सिप्पी और फिरुजी खान ने किया है। आरती एस बग्गा निर्देशक हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ वाणी कपूर हैं। फवाद ऐसे देश से आते हैं, जो आतंकवाद का खुला समर्थक है और फवाद देश के खिलाफ एजेंडा चलाते हैं।
AICWA निर्माता विवेक अग्रवाल, वाणी कपूर और आरती एस बग्गा को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से प्रतिबंधित करता है। यह फैसला देशहित में लिया गया है, ताकि जो लोग देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के साथ हैं, उन्हें इस देश में कोई जगह ना मिले।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: इंस्टाग्राम पर सर्जीकल स्ट्राइक! एक दर्जन से ज्यादा पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम एकाउंट बंद
एसोसिएशन ने सरदार जी 3 की मिसाल देते हुए कहा कि इन निर्माताओं ने एक गलत परम्परा की बुनियाद डाल दी है। वो फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हुई थी और उसे वहां के लोगों ने हाथोंहाथ लिया।
अब आगे भारतीय फिल्म निर्माता पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करेंगे और अपनी फिल्म को भारत में रिलीज ना करके पाकिस्तान में रिलीज करेंगे। उस बाजार से मुनाफा कमाएंगे, जो भारत में दहशत फैलाता है।
खत में आगे पांच मांगें रखी गई हैं। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और वाणी कपूर की नागरिकता छीनकर पासपोर्ट रद्द किया जाए। सभी भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अबीर गुलाल को बैन किया जाए। अबीर गुलाल की टीम की सुरक्षा एजेंसियों से कड़ी जांच करवाई जाए।
राष्ट्रीय स्तर पर एक नीति बनाई जाए, जिसमें भारतीय फिल्मकारों को किसी भी तरह पाकिस्तानी नागरिकों के साथ काम करने से रोक जाए। अबीर गुलाल के कास्ट और क्रू की देश से बाहर जाते हुए गहन जांच हो।
देश में 9 मई को रिलीज होने वाली थी अबीर गुलाल
बता दें, पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के पहलगाम में हमले के बाद अबीर गुलाल की रिलीज स्थगित कर दी गई थी। फिल्म 9 नई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में लीसा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा ने भी अहम किरदार निभाये हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: फवाद खान और वाणी कपूर ने जताया अफसोस, अबीर गुलाल की रिलीज पर लटकी तलवार?