Thama First Look: आने वाला है हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का सबसे शक्तिशाली विलेन, इस दिन रिलीज होगी ‘थामा’ की पहली झलक

Thama teaser release date. Photo- X

मुंबई। Thama First Look: दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है। अब इस फिल्म का टीजर आने वाला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैडॉक फिल्म्स ने एक टीजर वीडियो शेयर करके थामा की पहली झलक की रिलीज डेट की घोषणा की है।

थामा इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है, जो हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं, जबकि फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का सबसे शक्तिशाली विलेन

शुक्रवार को स्त्री 2 के रिलीज की पहली एनिवर्सरी पर प्रोडक्शन हाउस ने थामा के टीजर का एनाउंसमेंट किया। वीडियो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज में नैरेशन सुनाई देता है- कौन है सबसे शक्तिशाली? वो स्त्री, कल आना बोल दो तो लौट जाती है।

वो सरकटा, जिसका खुद का सिर कटा हुआ है। वो आधा-अधूरा भेड़िया या फिर लगन-लगन करने वाला मुन्नी का आशिक मुंजा। नहीं, अनके अलावा एक और है, सबसे ऊपर, सबसे खतरनाक, जिसे लोग अब एक ही नाम से जानेंगे- थामा… थामा।

वीडियो में बताया गया है कि थामा की दुनिया की पहली झलक 19 अगस्त को आ रही है।

यह भी पढ़ें: Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘केरल एक्सप्रेस’ है परम सुंदरी, मलयाली लड़की के किरदार में जाह्नवी कपूर

स्त्री के साथ शुरू हुआ हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत 2018 में आई स्त्री के साथ हुई थीष। यह फिल्म बेहद सफल रही। 2024 में इसका सीक्वल आया तो लोग टूट पड़े और यह भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक कलेक्शन वाली फिल्मों में शामिल हुई।

स्त्री में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बैनर्जी और पंकज त्रिपाठी प्रमुख किरदार निभाते हैं।

हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की दूसरी फिल्म भेड़िया है, जिसमें वरुण धवन वेयरवुल्फ से प्रेरित भेड़िया के रोल में हैं। इस फिल्म में कृति सेनन ने फीमेल लीड रोल निभाया था। तीसरी फिल्म मुंज्या है, जिसमें अभय वर्मा और शरवरी वाघ लीड रोल्स में हैं। अभय घोस्ट हंटर जैसा किरदार निभाते हैं।