मुंबई। Raj Kundra Premanand Maharaj: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने हाल ही में वृंदावन जाकर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान राज कुंद्रा ने गुरुजी को अपनी एक किडनी ऑफर की तो सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया गया। राज ने अब इसका जवाब दिया है।
क्या बोले राज कुंद्रा?
ट्रोल्स को जवाब देते हुए शुक्रवरा को राज ने एक्स पर लिखा- हम लोग अजीब दुनिया में रह रहे हैं, जहां कोई व्यक्ति किसी दूसरे की जान बचाने के लिए अपना कोई हिस्सा देना चाहता है तो उसका पीआर स्टंट कहकर मजाक उड़ाया जाता है।
अगर दया भावना दिखाना स्टंट है तो चाहूंगा कि दुनिया मे ऐसे स्टंट और हों। अगर इंसानियत एक स्ट्रैटजी है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह अपनानी चाहिए। मीडिया या ट्रोल मुझे जो नाम देते हैं, मैं उससे परिभाषित नहीं होता। मेरा अतीत मेरी वर्तमान च्वाइसेज को रद्द नहीं करेगा और मेरे आज के इरादे के बारे में सोचना आपका काम नहीं। कम जज करिए, प्यार ज्यादा कीजिए। आप भी एक जिंदगी बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘काश! मैंने पहले सुना होता…’, पिता सलीम खान की वो बात, जिसे सुनकर पछताये Salman Khan

क्या है पूरा मामला?
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर हाल ही में एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि, दोनों ने इससे इनकार किया है। इस बीच उनका सोशल मीडिया में एक वीडियो घूम रहा है, जिसमें कपल महाराज से मार्गदर्शन की गुजारिश करता दिख रहा है।
इसी वीडियो ने लोगों को तब हैरान कर दिया, जब भावुक राज कुंद्रा गुरुजी को अपनी किडनी ऑफर करते हैं। वीडियो में प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं और 10 सालों से वो इसके साथ जी रहे हैं।
वीडियो में राज कुंद्रा गुरुजी से कहते हैं- मैं आपको दो सालों से फॉलो कर रहा हूं। आपके वीडियोज से मुझे जवाब मिल जाते हैं। आप सभी के लिए प्रेरणा हैं। मुझे आपके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी है। अगर मैं आपकी मदद करना चाहूं तो मेरी एक किडनी आपकी है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने राज कुंद्रा को उनके ऑफर के लिए ट्रोल किया।