मुंबई। Baaghi 4 Guzaara Song: वॉर 2 की रिलीज के बाद हिंदी सिनेमा की जिस फिल्म का अब इंतजार है, वो है- बागी 4। साजिद नाडियाडवाला की एक्शन फ्रेंचाइजी की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। फिल्म की चौथी किस्त पहले के मुकाबले ज्यादा खूनी और हिंसक हो गई है, मगर खूनखराबे से भरे दृश्यों के बीच सुरों की मिठास भी कहानी में दिखेगी।
जॉश की आवाज में पहला गाना गुजारा
फिल्म के हिंसक और रक्तरंजित टीजर के बाद अब पहला गाना रिलीज किया जा रहा है। यह हिट पंजाबी गीत तेरे बिना ना गुजारा ए का हिंदी रूपांतरण है, जिसे जॉश बरार ने आवाज दी है। साजिद नाडियाडवाला टी-सीरीज के साथ मिलकर इसे पेश कर रहे हैं। हिंदी में गाने का टाइटल गुजारा रहेगा, जिसे जॉश ही आवाज देंगे।
बरार ने गाने की झलक शनिवार को सोशल मीडिया में शेयर की। पूरा गाना 18 अगस्त यानी सोमवार को 11 बजकर 11 मिनट पर जारी किया जाएगा। बागी 4 में कुल चार गाने रहेंगे। गुजारा पहला गाना है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ का हिंसा और खूनखराबे से भरपूर टीजर आउट, ‘एनिमल’ बने संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ
प्रेम कहानी दिखाएगा गुजारा गीत
यह गाना फिल्म के लीड कैरेक्टर्स के बीच प्रेम कहानी को दिखाएगा, जो टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू पर फीचर होगा। यह गाना एक्शन के बीच फिल्म के रूमानी एहसास को स्थापित करने में मदद करेगा, जो बागी 4 की कहानी का मूल आधार भी है।
गुजारा गीत के बोल जगदीप वारिंग और कुमार ने लिखे हैं, जबकि सलामत अली मटोई औ जॉश ने संगीत दिया है। गाना टी-सीरीज म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया जा रहा है।
बागी 4 का निर्देशन ए हर्षा ने किया है, जो इस फिल्म से हिंदी में डेब्यू कर रहे हैं। स्टोरी और स्क्रीनप्ले खुद साजिद ने लिखे हैं। फिल्म 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर और हरनाज के अलावा संजय दत्त और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में हैं।