मुंबई। War 2 Box Office Day 2: मिले-जुले रिव्यूज के बीच रिलीज हुई ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की फिल्म वॉर 2 ने दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के कारण फिल्म के कलेक्शंस में काफी उछाल आया, जिसके चलते शनिवार को 100 करोड़ का पड़ाव पार होने की उम्मीद बन गई है।
वॉर 2 ने दो दिनों में 109 करोड़ जुटाये
14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन लगभग 52 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसमें से 29 करोड़ हिंदी से आये, जबकि 22.75 करोड़ तेलुगु भाषा ने जोड़े। दूसरे दिन शुक्रवार को वॉर 2 ने 57.35 करोड़ नेट कलेक्शन किया। इसमें से हिंदी वर्जन का कलेक्शन 44.50 करोड़ रहा, जबकि तेलुगु वर्जन ने सिर्फ 12.50 करोड़ की कमाई की।
सभी भाषाओं में वॉर 2 का दो दिनों का नेट कलेक्शन 109.35 करोड़ हो गया है। इसमें से हिंदी की हिस्सेदारी 73.50 करोड़, तेलुगु की 35.25 करोड़ और तमिल वर्जन की सिर्फ 60 लाख रुपये हैं।
फिल्म के तमिल वर्जन को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा, जहां रजनीकांत की फिल्म कुली ने वॉर 2 की हालत खराब कर दी है।
यह भी पढ़ें: War 2 Box Office Day 1: पहले दिन ‘वॉर’ से हारी ‘वॉर 2’, तेलुगु वर्जन ने पहुंचाया 50 करोड़ के पार
हिंदी वर्जन को 100 करोड़ का इंतजार
सभी भाषाओं में 100 करोड़ का पड़ाव पार कर चुकी वॉर 2 को हिंदी में इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए 26.50 करोड़ चाहिए। हालांकि, शनिवार को फिल्म की रफ्तार देखते हुए मुश्किल लगता है।
शाम 4 बजे तक वॉर 2 ने सभी भाषाओं में लगभग 12.50 करोड़ जुटा लिये हैं। इवनिंग और नाइट के कलेक्शन मिलाकर शनिवार की कुल कमाई 25 करोड़ तक जा सकती है।
वॉर 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल रही, मगर उम्मीदों के मुताबिक फिल्म प्रदर्शन नहीं कर सकी। जिस स्केल और बजट की यह फिल्म है, उसके हिसाब से वॉर 2 को सिर्फ हिंदी भाषा में 50 करोड़ से अधिक ओपनिंग लेनी चाहिए थी। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म वॉर ने 51.60 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
फ्रेंचाइजी में ऋतिक मेजर कबीर धालीवाल का किरदार निभाते हैं, जो रॉ का बागी एजेंट है। अपने अपने इस किरदार को लेकर एक्स पर लिखा- कबीर की दुनिया में, लड़ाइयां जीती जाती हैं, मगर वॉर चलता रहता है। इस किरदार को 2019 में जीवन मिला, जिसने एक अभिनेता और एंटरटेनर के रूप में मेरी आग को भड़काया। आपकी खुशी और जश्न देखकर कबीर का दिल भर आता है।
एनटीआर जूनियर ने किया हिंदी डेब्यू
वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में ऋतिक औरए एनटीआर जूनियर के साथ कियारा आडवाणी फीमेल लीड में हैं। आशुतोष राणा और अनिल कपूर ने अहम किरदार निभाये हैं। एनटीआर जूनियर का यह हिंदी डेब्यू है।
उन्होंने शनिवार को एक्स पर लिखा- मैं वॉर 2 के लिए आपका प्यार देख रहा हूं और इसके लिए मैं आपको प्यार भेज रहा हूं। हमारी फिल्म के लिए जनता का इतना सपोर्ट अद्भुत है, जिसे हमने बहुत जज्बे के साथ बनाया है।
वॉर 2, यशराज फिल्म्स के स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है। अगली फिल्म अल्फा है, जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। यह फिल्म दिसम्बर में रिलीज होगी। वॉर 2 के क्लाइमैक्स में अल्फा का हिंट दिया गया है, जिसमें बॉबी देओल को नन्ही अल्फा के साथ दिखाया गया है।