कल रिलीज होगा Aryan Khan की डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक, Shah Rukh Khan के पूछने पर नेटफ्लिक्स ने किया कन्फर्म

Aryan Khan debut show on Netflix. Photo- Instagram

मुंबई। Aryan Khan Debut Series: इस साल जिस डेब्यू का इंतजार पूरी इंडस्ट्री को है, वो हैं शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान। हालांकि, आर्यन ने अपना फिल्मी सफर शुरू करने के लिए अभिनय के बजाय निर्देशन को चुना है। आर्यन की डेब्यू सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसका टीजर रविवार को जारी किया जाएगा।

शाह रुख ने आस्क एसआरके सेशन में किया खुलासा

इसकी पुष्टि प्लेटफॉर्म ने Ask SRK सेशन के दौरान मजेदार बातचीत के जरिए की। दरअसल, एक यूजर ने शाह रुख से पूछा कि आर्यन के शो का मैटेरियल कब आएगा। शाह रुख ने नेटफ्लिक्स से कहा कि इतने सारे लोग पूछ रहे हैं तो नेटफ्लिक्स को बताना चाहिए। बेटा शो बनना रहा है, बाप सिर्फ इंतजार कर रहा है। नेटफ्लिक्स तुम क्या कर रहे हो?

यह भी पढ़ें: OTT Releases (11-17 August): लिस्ट है तैयार… स्वतंत्रता दिवस के लॉन्ग वीकेंड में देखिए ये फिल्में और सीरीज

कल सुबह 11 बजे आएगा टीजर

इस पर नेटफ्लिक्स के ऑफिशियर हैंडल से जबाव आया- बेटा का टीजर पोस्ट करने से पहले बाप से परमिशन चाहिए थी। फर्स्ट लुक कल आएगा।

इसके बाद शाह रुख ने लिखा- यस यस। प्लीज मुझे टाइम भी बता देना। आर्यन कुछ नहीं बताता है। आपके साथ तो पुराना रिश्ता है। इसलिए, मुझे और हर किसी को बता देना। बहुत उत्साहित हूं।

शाह रुख की गुजारिश पर नेटफ्लिक्स ने टीजर के वक्त से पर्दा उठाते हुए बताया कि 17 अगस्त को सुबह 11 बजे टीजर आएगा।

सीरीज में होंगे शाह रुख समेत इंडस्ट्री के कई सितारे

आस्क सेशन के दौरान शाह रुख ने इस बात की पुष्टि भी की कि सीरीज में इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकार दिखेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने लिखा- आर्यन की सीरीज में इंडस्ट्री के कई प्यारे दोस्तों ने भाग लिया है। यह उनकी मेहरबानी है और उसे खूब प्यार दिया है। मैं तो हूं ही, हक से।

आर्यन खान का डेब्यू काफी वक्त से चर्चा में है। पिछले साल नवम्बर में शाह रुख ने सोशल मीडिया के जरिए नेटफ्लिक्स पर आने की पुष्टि की थी। शाह रुख और नेटफ्लिक्स का यह छठा प्रोजेक्ट है। फरवरी में नेटफ्लिक्स ने शो के टाइटल से पर्दा उठाया था। शो का नाम बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Ba***ds Of Bollywood) है, जो एक आउटसाइडर की कहानी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें बॉबी देओल भी होंगे।