Baaghi 4 Guzaara Song: ‘बागी 4’ का पहला रोमांटिक गाना हुआ रिलीज, अलग लुक में दिखे टाइगर श्रॉफ

Baaghi 4 first song out. Photo- screenshot

मुंबई। Baaghi 4 Guzaara Song: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का पहला गाना गुजारा रिलीज हो गया है। यह रोमांटिक गीत है, जो फिल्म के लीड पेयर टाइगर और हरनाज संधू की लव स्टोरी की झलकियां दिखाता है। गाने में टाइगर ट्रेलर में दिखाये गये लुक से अलग नजर आ रहे हैं।

टीजर के बाद रोमांटिक गाना

मेकर्स ने रणनीति के तहत पहले मारकाट वाला टीजर रिलीज किया, जिसमें सभी प्रमुख किरदार जबरदस्त मारकाट करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पहला रोमांटिक गाना जारी किया गया है।

यह हिट पंजाबी गाने तेरे बिना ना गुजारा ए का हिंदी रूपांतरण है, जिसे जॉश बरार ने आवाज दी है। हिंदी गाना भी उन्होंने ही गाया है। जगदीप वारिंह और कुमार ने बोल लिखे हैं। सलामत अली मटोई और जॉश ने संगीत दिया है। गाना टी-सीरीज ने रिलीज किया है।

जॉश ने गाने को लेकर कहा- “मेरे दिल से आपके दिल तक, ऐसे शब्द, जो मैंने पहले कभी साझा नहीं किए। जब साजिद नाडियाडवाला सर और भूषण सर ने इन गीतों को सुना तो वे वास्तव में इन्हें बागी 4 में शामिल करना चाहते थे। उन्हें इस पर भरोसा करने के लिए वास्तव में आभारी हूं! टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू पर इसे खूबसूरती से लाइव होते देखने के लिए उत्साहित हूं।”

टाइगर की एक्शन में वापसी

बागी 4, इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इस बार कहानी निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है। पटकथा भी उन्हीं की है। इससे पहले साजिद हाउसफुल 5 की भी कहानी लिख चुके हैं। बागी 4 का निर्देशन ए हर्षा ने किया है, जो कन्नड़ सिनेमा के चर्चित निर्देशक हैं। ए हर्षा, कोरियोग्राफर से निर्देशक बने हैं।

बागी 4 सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है। टाइगर की इस साल पहली रिलीज है। पिछले साल वो अजय देवगन की सिंघम फ्रेंचाइजी और अक्षय कुमार के साथ बड़े मियां छोटे मियां में नजर आये थे। दोनों ही फिल्में नहीं चलीी थीं। टाइगर एक बार फिर एक्शन करते दिखेंगे। फिल्म में संजय दत्त और सोनम बाजवा भी हैं।