मुंबई। World Of Thama Characters: मैडॉक फिल्म्स ने थामा की दुनिया की पहली झलक दिखाने से पहले प्रमुख किरदारों के कैरेक्टर पोस्टर जारी किये हैं। इनमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल के किरदारों से परिचित करवाया गया है।
दिवाली पर रिलीज हो रही थामा इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। यह दिनेश विजन और अमर कौशिक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है। पहली झलक मंगलवार को 11.11 बजे रिलीज की जाएगी। उससे पहले सोमवार को इन किरदारों के मोशन पोस्टर जारी किये गये हैं।
आयुष्मान खुराना– आलोक
थामा के जरिए आयुष्मान हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की हिस्सा बने हैं। उनके किरदार का नाम आलोक है, जिसे इंसानियत की आखिरी उम्मीद कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Mega Clashes 2025: जुलाई से दिसम्बर तक हर महीने बॉक्स ऑफिस पर एक महायुद्ध, नवम्बर का हाल तो पूछिए मत!
रश्मिका मंदाना- ताड़का
रश्मिका के किरदार का नाम ताड़का है, जिसे रोशनी की पहली किरन कहा जा रहा है। रश्मिका की इस साल दूसरी हिंदी फिल्म है। इससे पहले वो सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आई थीं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी- यक्षासन
नवाजुद्दीन यक्षासन के किरदार में हैं, जो अंधेरे का बादशाह है। नवाज की आवाज में फिल्म का इंट्रोडक्शन टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें वो थामा विलेन की ताकत के बारे में बता रहे हैं।
परेश रावल- राम बजाज गोयल
परेश के किरदार का नाम राम बजाज गोयल है। उनके परिचय में लिखा है, जो हमेशा कॉमेडी में ट्रेजडी ढूंढते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य सरपोतदार निर्देशित थामा वैम्पायर स्टोरी है। स्त्री और स्त्री 2 में चुड़ैल, भेड़िया में वेयरवुल्फ और मुंजा में ब्रह्मराक्षस जैसा प्राणी दिखाने के बाद हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में अब वैम्पायर की एंट्री हुई है। हालांकि, ये सब कॉमिक अंदाज में रहेगा।


 
							