मुंबई। Coolie Box Office Day 4: रजनीकांत की फिल्म कुली ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है। चार दिनों के ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 400 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है, जो तमिल सिनेमा में एक रिकॉर्ड है। रजनीकांत भारतीय सिनेमा के इकलौते कलाकार हैं, जो 74 साल की उम्र में भी बॉक्स ऑफिस के बॉस बने हुए हैं।
रजनीकांत ने दिया तमिल सिनेमा की सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड
कुली की निर्माता कम्पनी सन पिक्चर्स की ओर से जारी आकंड़ों के अनुसार, फिल्म ने चार दिनों में 404 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर लिया है। प्रोडक्शन हाउस की ओर से की गई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि तमिल सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: War 2 Box Office Day 4: हिंदी में 100 करोड़ के पार पहुंची ‘वॉर 2’, तेलुगु में नहीं चल रहा NTR जूनियर का जादू
कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ओवरसीज में भी कमाल का बिजनेस किया है। फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन 151 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जो सिर्फ रजनीकांत के स्टारडम का जलवा है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कुली के नाम 1 मिलियन डॉलर कमाने वाली सबसे तेज तमिल फिल्म होने का रिकॉर्ड दर्ज है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के करीब कुली
घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म चार दिनों में सभी भाषाओं में 194.50 करोड़ नेट कमा चुकी है, जिसमें से 128.05 करोड़ सिर्फ तमिल भाषा से आया है। तेलुगु वर्जन ने 45.10 करोड़ जमा किये हैं, जबकि हिंदी वर्जन से 19.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। कन्नड़ वर्जन ने 1.60 करोड़ जोड़े हैं।
कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म है। लोकेश ने फिल्म की स्टार कास्ट में सभी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों को जगह दी। इनमें आमिर खान, नागार्जन अक्कीनेनी, उपेंद्र और सौबीन शहीर शामिल हैं।
आमिर, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हैं। नागार्जुन तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं। उपेंद्र कन्नड़ भाषा के सितीरे हैं। शहीर मलयालम सिनेमा का लोकप्रिय नाम हैं।
दिलचस्प पहलू यह है कि कुली उस वक्त रिलीज हुई है, जब रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल का सफर पूरा किया है। यह फिल्म आज के दौर में भी तमिल सिनेमा में उनकी प्रासंगिकता और सार्थकता का नमूना है।