मुंबई। Faisal Khan VS Aamir Khan: आमिर खान कुछ दिनों से अपने पारिवार मसले को लेकर भी सुर्खियों में हैं। आमिर के भाई फैसल खान ने सोमवार को एक सार्वजनिक नोटिस जारी करके आमिर और अपने पूरे परिवार से संबंध खत्म करने की घोषणा की। साथ ही मीडिया से बातचीत में फैसल ने आमिर खान को लेकर बड़ा दावा किया कि वो एक नाजायज बच्चे के पिता हैं।
फैसल खान ने जारी किया सार्वजनिक नोटिस
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फैसल खान के नोटिस के मुताबिक, उन्होंने अपने परिवार के साथ हर तरह के संबंध विच्छेद कर लिये हैं। परिवार की जायदाद में भी उन्होंने किसी तरह की हिस्सेदारी का दावा छोड़ दिया है। साथ ही किसी भी तरह की देनदारी में भी उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
फैसल ने यह भी कहा कि वो आमिर के घर में नहीं रहेंगे और उनसे गुजारा भत्ता भी नहीं लेंगे। फैसल ने नोटिस में जिन नामों का उल्लेख किया है, उनमें जीनत ताहिर हुसैन, आमिर खान, रीना दत्ता, जुनैद खान, आइरा खान, फरहत दत्त, राजीव दत्त, किरन राव, निखत हेगड़े, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, निजहत खान और इमरान खान शामिल हैं।
मां की कजिन से करवाना चाहते थे शादी
मीडिया से बातचीत में फैसल ने परिवार पर शादी के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से उन्हें टॉर्चर किया गया, ”2002 में मेरी शादी हुई थी और 2002 में ही मेरा डिवोर्स हो गया था। वो बार-बार कह रहे थे, शादी करो। मैं उससे इतना पक गया था।”
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज को किडनी देना चाहते हैं राज कुंद्रा! पीआर स्टंट बताने वालों पर बिफरे- मेरा अतीत…
फैसल ने बताया कि मेरा परिवार मेरी शादी मेरी मां की कजिन से करवाना चाहती थी। जब मुझ पर दबाव बढ़ाया तो मैंने लेटर लिखा। मैंने परिवार के हर सदस्य की स्टोरी लिखी। निखत, मेरी बड़ी बहन ने तीन बार शादी की।
आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी। उसका जेसिका हाइंस के साथ अफेयर चल रहा था। शादी के बिना उनका एक बच्चा भी हुआ। उस समय वो किरन के साथ रह रहे थे। मैंने यह सब लेटर में लिखा। इसलिए वो मुझसे गुस्सा हो गये। सब मेरे खिलाफ हो गये और मुझे पागल घोषित कर दिया।
वीडियो में फैसल कहते हैं कि अभी तक पब्लिक नोटिस जारी किया है। अब हम उनसे लीगली टाइ खत्म करेंगे। उनसे किसी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए। एक महीने के बाद लीगली टाइज खत्म करने के लिए पिटीशन दायर करेंगे। फैजल ने डिफेमेशन सूट दायर करने से भी इनकार कर दिया।
फैसल ने यह दावा भी किया कि 2008 में उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया था। चार लाख रुपये साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था, मगर जब आमिर को पता चला तो उन्होंने शो में शामिल होने से रुकवा दिया।
आमिर खान फैमिली ने जारी किया था स्टेटमेंट
कुछ दिनों पहले फैसल ने एक पॉडकास्ट में कई सनसनीखेज खुलासे किये थे, जिसके बाद आमिर एंड फैमिली की ओर से एक स्टेटमेंट जारी करके सफाई दी थी।
इसमें कहा गया था- फैसल के अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निखत हेगड़े, भाई आमिर को लेकर चोट पहुंचाने वाले और भ्रामक कथन से हम व्यथित हैं। यह पहली बार नहीं है, जब उसने घटनाओं को गलत ढंग से पेश किया है। स्टेटमेंट में कहा गया कि परिवार ने कई बार फैसल की मानसिक स्थिति को लेकर मेडिकल परामर्श लिया है।

यह बताना जरूरी है कि फैसल को लेकर हर फैसला परिवार ने सामूहिक रूप से लिया था, जिसमें कई मेडिकल प्रोफेशनल्स की सलाह शामिल थी। यह सब प्यार, देखभाल और उसे भावनात्मक रूप से सपोर्ट करने और मानसिक तौर पर स्वस्थ करने के लिए किया गया था। इसी वजह से हम सार्वजनिक रूप से इन सब बातों का खुलासा करने से बचते रहे।
मीडिया से गुजारिश है कि इन हालात में संवेदनशीलता और सहानुभूमित बरतें और इस निजी मामले सो सनसनीखेज बनाने से बचें। इस स्टेटमेंट को आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता, जुनैद खान, आइरा खान, फरहत दत्त, राजीव दत्त, किरन राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोनसेका, जैन मैरी खान और पैब्लो खान की ओर से साइन किया गया था।
फैसल खान ने 1994 में आई फिल्म मदहोश से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद 2000 में आई फिल्म मेला में उन्होंने आमिर खान के साथ पैरेलल लीड रोल निभाया था। हालांकि, फैसल का करियर उड़ान नहीं भर सका।