Thama Teaser: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘ब्लडी लव स्टोरी’ में थामा मचाएगा खलबली, जारी हुई पहली झलक

Thama teaser out. Photo- Screenshot

मुंबई। Thama Teaser: हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली कड़ी के रूप में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर थामा दिवाली पर रिलीज हो रही है। मंगलवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें थामा की थीम और करिदारों का परिचय दिया गया है।

यूनिवर्स की पहली प्रेम कहानी

थामा आयुष्मान और रश्मिका के किरदारों की प्रेम कहानी है। रश्मिका ताड़का के किरदार में हैं, जो एक वैम्पायर है। आयुष्मान खुराना आलोक बने हैं, जो सीधा और सरल इंसान है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी वैम्पायर के रोल में हैं। फिल्म का टीजर मैडॉक फिल्म्स ने शेयर किया है। इसके साथ लिखा है-

ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभी इतना ब्लडी। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पहली प्रेम कहानी दिवाली पर देखने के लिए कमर कस लीजिए। थामा की दुनिया में आइए। ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस पहले कभी देखा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: World Of Thama की पहली झलक से पहले मिलिए थामा की दुनिया के अतरंगी किरदारों से, कैरेक्टर पोस्टर्स हुए जारी

हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का विस्तार

हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत स्त्री के साथ हुई थी। इस यूनिवर्स की हर फिल्म में एक नया विलेन आता है। स्त्री में स्त्री ही विलेन थी, मगर उसके पीछे एक वजह दिखाई गई थी, जो दूसरे भाग स्त्री 2 में सरकटा के रूप में सामने आती है।

भेड़िया में वरुण धवन भेड़िया बनते हैं। वहीं, मुंज्या एक अलग विलेन की कहानी है, जो आशिक मिजाज है। थामा के जरिए वैम्पायर कहानी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनी है। इन सभी फिल्मों के किरदार एक-दूसरे में गुंथे रहते हैं।

थामा की स्टार कास्ट में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल शामिल हैं। मलायका अरोड़ा आइटम सॉन्ग में नजर आ रही हैं।

थामा का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जबकि दिनेश विजन और अमर कौशिक इसके निर्माता हैं। यूनिवर्स की पहली फिल्म स्त्री, भेड़िया और स्त्री 2 का निर्देशन अमर ने ही किया है।