सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर Manish Malhotra बने प्रोड्यूसर, पहली फिल्म Gustaakh Ishq का किया एलान

Manish Malhotra announces his debut film as producer. Photo- Instagram

मुंबई। Manish Malhotra’s Gustaakh Ishq: सितारों को खूबसूरत दिखाने वाले बॉलीवुड के सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब सिनेमा की खूबसूरती में खो गये हैं और लेकर आ रहे हैं अपनी पहली फिल्म गुस्ताख इश्क। इस फिल्म के साथ मनीष बॉलीवुड में बतौर निर्माता पारी शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म की पहल झलक सोमवार को रिलीज की जाएगी।

फिल्म निर्मता के तौर पर पहली फिल्म का एलान

इंस्टाग्राम पर मनीष ने अपने आधिकारिक एकाउंट से फिल्म की जानकारी दी। मनीष ने स्टेटमेंट शेयर किया, जिसमें लिखा है- बचपन से, मैं सिनेमा के लिए इंतेहा प्यार के साथ जीता रहा हूं। कहानियों का जादू, चमचमाता पर्दा और क्रेडिट रोल खत्म होने के बाद भी साथ रह जाने वाले जज्बात।

इस प्यार ने ही मुझे वो बनाया है, जो मैं आज हूं और आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा वो सपना सच हो रहा है। इस नवम्बर निर्माता के तौर पर मेरी पहली फिल्म गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा… सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एक फिल्म, जो जज्बे और शायरी से बनी है और जो प्यार के हर रूप का जश्न मनाती है। इस सोमवार मैं आपके साथ गुस्ताख इश्क की दुनिया की पहली झलक साझा करूंगा। यह सफर खास, निजी और सीधे दिल से जुड़ा है। फिल्मों के साथ… हमेशा बचपन से मेरा इश्क रहा है।

यह भी पढ़ें: कोची में अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने शुरू की ‘हैवान’ की शूटिंग, 18 साल बाद साथ आये खिलाड़ी और अनाड़ी

मनीष ने अपनी पहली फिल्म के लिए कई दिग्गजों को साथ लिया है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, शारिब हाशमी अहम किरदारों में हैं। विभु पुरी ने निर्देशन किया है। संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है। गीतकार गुलजार हैं।

फिल्म का साउंड डिजाइन ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने किया है। गुस्ताख इश्क को मनीष ने अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ प्रोड्यूस किया है।

मनीष की इस पहल का कई कलाकारों और शुभचिंतकों ने स्वागत किया है। खुशी कपूर, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, काजोल, तारा सुतारिया, अदिति गोवित्रिकर समेत क फैंस ने मनीष को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

स्वर्ग से शुरू किया था कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग में करियर

58 साल के मनीष फैशन की दुनिया का बहुत बड़ा नाम हैं। बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों को फिल्मों और निजी जीवन में सजाते-संवारते रहे मनीष के दुनियाभर में स्टोर्स हैं। फिल्मों में मनीष का कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का सफर 1990 की फिल्म स्वर्ग के साथ शुरू हुआ था, जिसमें राजेश खन्ना, गोविंदा और जूही चावला मुख्य भूमिकाओं में थे।

मनीष का पहला बड़ा ब्रेक राम गोपाल वर्मा की 1995 में आई कल्ट फिल्म रंगीला थी, जिसमें मनीष ने सभी कलाकारों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किये थे। इस फिल्म की सफलता के बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी जोड़ी गई थी। मनीष इस पुरस्कार के पहले विजेता रहे।

मनीष यशराज फिल्म्स और करण जौहर की फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए जाने जाते हैं। शाह रुख खान के परिवार से भी उनकी नजदीकियां रही हैं। कई सितारों की शादी की ड्रेसेज मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की हैं और आज भी कर रहे हैं।