मुंबई। Sunny Deol Supports Aryan Khan: शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds Of Bollywood) मनोरंजन जगत की खबरों में छाई है। 20 अगस्त को शो का प्रीव्यू रिलीज किया गया था, जिसमें कहानी और किरदारों की झलक दिखाई गई थी। शो तभी से चर्चा में है। इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने आर्यन को इस डेब्यू के लिए बधाई दी है।
सनी देओल बोले- चक दे फट्टे
सनी देओल ने भी शो का ट्रेलर शेयर करके आर्यन को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि शो हिट रहेगा। सनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- प्रिय आर्यन, तुम्हारा शो जबरदस्त दिख रहा है। बॉब (बॉबी देओल) ने बहुत तारीफ की है। तुम्हारे पिता को तुम पर गर्व होगा। तुम्हें बहुत शुभकामनाएं, बेटा। चक दे फट्टे।
यह भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood Trailer: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का ट्रेलर आउट, सलमान खान से करण जौहर तक के कैमियो

बैड्स ऑफ बॉलीवुड, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इनसाइड स्टोरी है, जिसमें फिल्म जगत के अंदर होने वाली सियासत और साजिशों को दिखाया गया है। शो में लक्ष्य, राघव जुयाल, अन्या सिंह, सहर बंबा, रजत बेदी और बॉबी देओल प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।
इस शो का निर्माण शाह रुख की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के लिए गौरी खान ने किया है। शो के प्रीव्यू में करण जौहर और सलमान खान की झलक भी दिखाई गई थी, जिन्होंने इसमें कैमियो किया है।
शाह रुख से सनी का रहा 36 का आंकड़ा
यहां गौर करने वाली बात यह है कि सनी और शाह रुख खान के बीच रिश्ते बहुत मधुर नहीं रहे हैं। यश चोपड़ा की फिल्म डर में दोनों ने साथ काम किया था। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर सनी संतुष्ट नहीं थे, जिसके बाद दोनों कलाकारों ने कभी साथ काम नहीं किया।
हालांकि, शाह रुख और सनी ने सार्वजनिक रूप से कभी एक-दूसरे के लिए अपशब्द नहीं कहे और ना ही कभी मनमुटाव की चर्चा की। पिछले कुछ सालों में दोनों कलाकारों के बीच संबंध काफी सुधरे हैं। सनी देओल की फिल्म गदर 2 की रिलीज के समय शाह रुख, सनी के साथ खड़े नजर आये थे।
बॉबी भी लगातार, शाह रुख की कम्पनी रेड चिलीज के लिए काम कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई शाह रुख निर्मित फिल्म क्लास ऑफ 83 और लव हॉस्टल में बॉबी ने मुख्य किरदार निभाये थे, जो काफी चर्चा में रहा था।