मुंबई। Ek Chatur Naar Trailer: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म एक चतुर नार का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। यह क्राइम कॉमेडी है, जिसमें दिव्या ने एक गरीब मगर चालाक लड़की का रोल निभाया है। वहीं, नील एक अमीर बिजनेसमैन के रोल में हैं, जो काले कारनामों में लिप्त रहता है।
क्या है फिल्म की कहानी?
एक चतुर नार की कथाभूमि लखनऊ है। ट्रेलर की शुरुआत दिव्या खोसला के वॉइसओवर के साथ होती है, जो कहती है कि हर शहर में दो तरह की बस्ती होती हैं। एक नदी किनारे वाली और दूसरी नाले किनारे वाली। नदी किनारे वालों के पास तो बहुत मौके होते हैं, लेकिन नाले किनारे वालों को जो मिले उसे ही मौका बना लेते हैं।
इस नैरेशन के साथ फिल्म का प्रिमाइस सेट हो जाता है। अभिषेक वर्मा (नील) एक हाइ प्रोफाइल पॉलिटिकल कंसल्टेंट और बिजनेसमैन है। उसका मोबाइल जल्दबाजी में मेट्रो स्टेशन पर गिर जाता है, जो एक उठाईगीरे के जरिए ममता (दिव्या) तक पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर Manish Malhotra बने प्रोड्यूसर, पहली फिल्म Gustaakh Ishq का किया एलान
फोन में कुछ ऐसे होता है, जो अभिषेक की जिंदगी बर्बाद कर सकता है। कंगाली और अभावों से जूझ रही ममता के लिए यह मौका होता है। इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग और चूहे-बिल्ली का दिलचस्प खेल। ममता और अभिषेक के बीच माइंड गेम्स के साथ कहानी आगे बढ़ती है।
कब रिलीज होगी फिल्म और क्या है स्टार कास्ट?
जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, सुशांत सिंह, हेली दारूवाला, रोज सरदाना और गीत अग्रवाल अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जो इसके सह-निर्माता भी हैं। अन्य निर्माताओं में आशीष वाघ और जीशान अहमद शामिल हैं। टी-सीरीज ने इसे पेश किया है।
फिल्म 12 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर उमेश शुक्ला निर्देशित अन्य फिल्म हीर एक्सप्रेस के साथ होगी।

