Gustaakh Ishq Teaser: ‘ये मुसाफिर मोहब्बत के बड़े अजीब होते हैं’, मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म में पर्दे पर उतरी शायरी

Gustaakh Ishq teaser out. Photo- Instagram

मुंबई। Gustaakh Ishq Teaser: बॉलीवुड के फैशन और कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतर पड़े हैं। अपने बैनर स्टेज 5 प्रोडक्शन के जरिए उन्होंने पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा’ का निर्माण किया है।

रविवार को मनीष ने इसकी घोषणा की थी और सोमवार को इसकी पहली झलक साझा की।

कैसा है गुस्ताख इश्क का टीजर?

ऐसा लगता है निर्देशक विभु पुरी ने बड़े पर्दे पर शायरी से कढ़ाई-बुनाई कर दी हो। इश्क की शायरी में डूबा गुस्ताख इश्क का टीजर किसी खूबसूरत नगमे की तरह है, जो अपने विजुअल्स और संगीत से सीधे दिल में उतरता है। गुस्ताख इश्क की कहानी पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की पुरानी कोठियों में बसी है।

मोहब्बत की इस दास्तां के मुख्य किरदार विजय वर्मा और फातिमा सना शेख हैं। वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिका में हैं, जिनकी आवाज और विशाल भारद्वाज के साज पर गुलजार की शायरी अलग ही कसक पैदा कर रही है। शारिब हाशमी भी एक अहम किरदार में हैं।

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारे पिता को गर्व होगा’, शाह रुख खान के बेटे Aryan Khan के डेब्यू शो के लिए Sunny Deol ने दी बधाई

फिल्म इसी साल नवम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गुस्ताख इश्क का टीजर विजुअली कुछ-कुछ फितूर की याद दिलाता है।

विभु पुरी संजय लीला भंसाली के सहायक रहे हैं। सांवरिया के वो स्क्रीनराइटर थे। गुजारिश के संवाद लिखे थे। विभु ने हवाईजादा का लेखन, निर्देशन और निर्माण किया था। भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी के कुछ एपिसोड्स भी उन्होंने निर्देशित किये हैं।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनुश नंदन ने की है, जबकि साउंड रेसुल पुकुट्टी का है।

स्टेज 5 प्रोडक्शन में बनाएंगे छूने वाली कहानियां

मनीष ने फिल्म के बारे में कहा- “सिनेमा के प्रति मेरा प्यार बचपन से है। रंग, संगीत और कहानियां देखकर मेरी कल्पना बनी और मुझे डिजाइनर बनने की प्रेरणा मिली। आज, फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखना मेरे लिए उस माध्यम को कुछ वापस देने जैसा है, जिसने मुझे सब कुछ दिया। Stage5 Production के साथ हम नई कहानियों और फिल्मों के जरिए हमेशा कुछ नया और प्रेरक पेश करना चाहते हैं।”

अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ Stage5 Production के तहत बनाई गई ‘गुस्ताख इश्क’ मनीष मल्होत्रा के करियर का एक नया चैप्टर है।

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर Manish Malhotra बने प्रोड्यूसर, पहली फिल्म Gustaakh Ishq का किया एलान