मुंबई। Akeli Laila Song: बागी 4 अगले महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है। टाइगर श्रॉफ के फैंस एक बार फिर उन्हें हड्डी तोड़ एक्शन करते हुए देखने के लिए बेकरार हैं। बागी 4 वायोलेंट एक्शन फिल्म है, जिसमें संजय दत्त विलेन बने हैं। वहीं, हरनाज संधू और सोनम बाजवा फीमेल लीड हैं।
पुष्पा के गाने की याद दिलाता है अकेली लैला
फिल्म के टीजर के बाद इसके गाने रिलीज किये जा रहे हैं। मंगलवार को अकेली लैला गाना रिलीज किया गया, जो सोनम बाजवा पर फिल्माया गया है। अभिनेता उपेंद्र लिमये भी ‘गब्बर’ के अंदाज में गाने में फीचर हुए हैं। यह डांस नम्बर है, जो काफी कुछ पुष्पा के ऊ अंटवा गाने की तर्ज पर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 VS The Bengal Files: ‘बागी 4’ को टक्कर देने आ रही ‘द बंगाल फाइल्स’, जानें- रेस में फिलहाल कौन है आगे?
हाइ बीट्स और कैची लिरिक्स पर थिरकती सोनम दिलकश दिख रह हैं। बागी 4 का यह गाना फिल्म के टेम्पो को हाइ कर रहा है। गाना जल्द लोगों की जुबान पर चढ़ सकता है।
इसे पायल देव ने आवाज दी है, जबकि संगीत पायल और आदित्य देव का है। गाने में रैप का हिस्सा पैराडॉक्स ने गाया है, जबकि गीत दानिश साबरी और पैराडॉक्स ने लिखे हैं। गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है।
इससे पहले फिल्म का गुजारा सॉन्ग रिलीज हो चुका है, जो टाइगर और हरनाज संधू पर फिल्माया गया रोमांटिक सॉन्ग है।
5 सितम्बर को रिलीज होगी फिल्म
बागी 4 की कहानी और स्क्रीनप्ले साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है, जबकि इसका निर्देशन ए हर्षा ने किया है, जो मलयालम सिनेमा के निर्देशक हैं और इस फिल्म के साथ हिंदी डेब्यू कर रहे हैं। बागी 4, 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बागी फ्रेंचाइजी, साजिद नाडियाडवाला की सफल फिल्मों में गिनी जाती है, जिसमें टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आते हैं। हालांकि, इस बार फिल्म में ज्यादा हिंसा और खूनखराबा है। फिल्म के टीजर में सभी किरदारों को मारकाट करते हुए दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ का हिंसा और खूनखराबे से भरपूर टीजर आउट, ‘एनिमल’ बने संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ

