Alia Bhatt Video: बिना इजाजत घर के अंदर का ‘नजारा’ दिखाने पर भड़कीं आलिया भट्ट, मीडिया संस्थानों से कहा- तुरंत हटायें वीडियो

Alia Bhatt slams media for sharing home video. Photo- Instagram

मुंबई। Alia Bhatt Video: मुंबई में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के निर्माणाधीन घर की बाहर से तस्वीरें कई दफा आ चुकी हैं। नीतू कपूर, आलिया या रणबीर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने जाते हैं तो पैपराजी के कैमरे वहां पहुंच जाते हैं।

मगर, इस बार वाकई में हद पार हो गई। एक-दो दिन से सोशल मीडिया में आलिया-रणबीर के घर का एक वीडियो घूम रहा है, जिसे देखकर पता चलता है कि इसे कैमरा जूम करके बनाया गया है। जिसके भी हाथ में कैमरा था, उसने पूरी कोशिश की कि घर के अंदर का नजारा साफ-साफ कैद हो सके।

इस वीडियो पर तमाम वेबसाइट्स ने खबरें बनाईं। किसी ने हेडिंग लगाया- क्लासी इंटीरियर ने खींचा ध्यान। हालांकि, वीडियो में कहीं भी इंटीरियर नहीं दिख रहा है। इसी तरह सभी पब्लिकेशंस ने अपनी-अपनी कल्पना शक्ति का उपयोग करते हुए हेडलाइंस लगाकर आलिया-रणबीर के घर की खबर को बेचने में पूरा जोर लगा दिया। स्क्रीनशॉट देखें:

यह भी पढ़ें: फैसल खान ने भाई आमिर खान की निजी जिंदगी को लेकर किया सनसनीखेज दावा, परिवार से खत्म किये सारे संबंध

आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा नोट

इंटरनेट पर वीडियो के वायरल होने और खबरों में साझा होने के बाद मंगलवार को आलिया ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। आलिया ने लिखा- मैं समझ सकती हूं कि मुंबई जैसे शहर में, जहां जगह बहुत कम है, कई बार आपकी खिड़की का नजारा दूसरे का घर होता है।

इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी के निजी आवास का वीडियो बनाकर उसे ऑनलाइन डाल दो। हमारे निर्माणाधीन घर का एक वीडियो बनाया गया है और उसे कई पब्लिकेशंस ने सर्कुलेट किया है, हमारी जानकारी और इजाजत के बिना।

यह निश्चित तौर पर निजता का उल्लंघन है और सुरक्षा का गंभीर मसला भी। किसी के निजी पलों को उसकी अनुमति के बिना फिल्माना या फोटो खींच लेना कंटेंट नहीं होता। यह उल्लंघन है और इसका सामान्यीकरण नहीं होना चाहिए।

मीडिया से की गुजारिश- हटायें वीडियो

आलिया आगे लिखती हैं- इसके बारे में साचिए- क्या आप बर्दाश्त करेंगे कि आपके घर के अंदर का वीडियो बनाकर सार्वजनिक कर दिया जाए, आपको बताये बिना। हम में से कोई ऐसा नहीं चाहेगा। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि अगर आपको ऑनलाइन ऐसा कंटेंट मिले तो कृपया उसे आगे ना बढ़ाएं और शेयर ना करें। मीडिया के अपने दोस्तों से कहूंगी, जिन्होंने फोटो और वीडियो का इस्तेमाल किया है, उसे तुरंत हटा दें।

आलिया के इस नोट को कई सेलिब्रिटीज ने लाइक किया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पर कमेंट बॉक्स बंद कर दिया है। आलिया यशराज फिल्म्स की स्पाइ थ्रिलर फिल्म अल्फा में दिखाई देंगी, जो दिसम्बर में रिलीज होने वाली है।